संभल: तालाब में उतराते मिले गोवंशीय पशुओं के अवशेष, हिंदू संगठन के लोग हुए आक्रोशित
चन्दौसी, अमृत विचार। बनियाठेर थाना क्षेत्र के गांव जनेटा में संभल मार्ग पर चार गोवंशीय पशुओं के शव उतराते मिले। जिसे देख हिंदू संगठनों के लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया। घटना की सूचना पुलिस को दी।
मौके पर पहुंचे सीओ व थाना प्रभारी ने तालाब से गोवंशीय पशुओं के अवशेष बाहर निकलवाए। जिसमें चार गोवंशीय पशु के सिर व खाल आदि बरामद हुआ। हिंदू संगठनों के लोगों ने घटना के विरोध प्रदर्शन कर नारेबाजी की। पुलिस से घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है।
बनियाठेर थाना क्षेत्र के कस्बा नरौली निवासी विश्व हिंदू परिषद के जिला सेवक प्रमुख राजेश गुप्ता कार में सवार होकर चन्दौसी से अपने घर जा रहे थे। जब वह संभल मार्ग स्थित गांव जनेटा से गुजर रहे थे, तो गांव में सड़क किनारे तालाब में गोवंशीय पशुओं के अवशेष उतराते नजर आए। घटना की जानकारी थाना पुलिस को दी। कुछ देर बाद थाना प्रभारी राकेश कुमार व सीओ दीपक कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। वहीं घटना की जानकारी होने पर कस्बा नरौली से हिंदू संगठनों के पदाधिकारी व कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंच गए।
घटना का मुआयना करने के बाद पुलिस ने कुछ लोगों से तालाब से गोवंशीय पशुओं के अवशेष बाहर निकलवाए। जिसमें चार गोवंशीय पशु के सिर व अवशेष बरामद हुए। घटना को लेकर हिंदू संगठनों के पदाधिकारियों ने धरना प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की तथा घटना में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की मांग की। राजेश गुप्ता ने बताया कि अगर पुलिस शुक्रवार तक घटना की रिपोर्ट दर्ज नहीं करती है, तो शनिवार को बनियाठेर थाने में धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
बनियाठेर थाना क्षेत्र के संभल मार्ग स्थित गांव जनेटा के तालाब से चार गोवंशीय पशुओं के पुराने अवशेष बरामद हुए हैं। अवशेषों को जांच के लिए भेजा गया है। इस संदर्भ में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है। शीघ्र ही आरोपियों को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।- श्रीशचंद्र एएसपी, संभल
ये भी पढे़ं- संभल: नोडल अधिकारी ने अवैध अस्पताल किया सील, आवास में बंद हो गई मासूम बच्ची
