बुलंदशहर : पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश गिरफ्तार, चिकित्सक से मांगी थी 50 लाख की फिरौती

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

बुलंदशहर, अमृत विचार। जिले के ककोड़ क्षेत्र में पुलिस ने एक संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने शुक्रवार को बताया कि कस्बा ककोड़ के चिकित्सक डा महेन्द्रपाल शर्मा से बदमाशो ने 50 लाख रूपये की फिरौती की मांग की थी और रूपये न देने पर चिकित्सक सहित पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई थी। 

गुरूवार की देर रात बदमाशो ने चिकित्सक से पैसे की मांग करते हुए ककोड़ कस्बे स्थित पैट्रोल पम्प के पास रूपये लेकर आने के लिए बोला, जिस पर पुलिस ने अपना जाल बिछाया व बदमाशों को घेर लिया। बदमाशो ने अपने को घिरा देख पुलिस पर गोली चला दी। जवाबी फायरिंग में पुलिस की गोली से दोनो बदमाश घायल हो गये। दोनो बदमाशो को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। एसएसपी ने बताया कि पकड़े गये बदमाश सौरभ व ऋषभ उर्फ मोनू ग्राम दयानतपुर थाना जेवर जिला गौतमबुद्वनगर के निवासी हैं। दोनो बदमाशों के विरूद्व कई संगीन वारदातों के मुकदमे दर्ज हैं। उनसे तमंचा, कारतूस व बाईक भी बरामद हुई है। 

ये भी पढ़ें -गौतमबुद्ध नगर : फ्लैटों में चोरी करने के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार

संबंधित समाचार