मिर्गी आये तो घबराएं नहीं, सही समय पर इलाज कराएं : मनोरोग विशेषज्ञ
प्रतापगढ़, अमृत विचार। राष्ट्रीय मिर्गी ( इपिलिप्सी) दिवस पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुखपालनगर में शुक्रवार को राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। डिप्टी सीएमओ डा.आजाद अहमद ने फीता काटकर शुभारंभ किया।
मनोरोग विशेषज्ञ डा. एस.पी. यादव ने कहा कि मिर्गी और मानसिक रोग को लेकर घबराएं नहीं,सही समय पर इलाज कराएं। उन्होंने हाथ - पैर में झटके आना,बेहोशी के दौरे आना,मुंह से झाग निकलने, जुबान जकड़ने आदि के उपचार के बारे में विस्तार से बताया।
उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति में झाड़फूक से बचकर अस्पताल में मनोचिकित्सक से सही इलाज करायें। प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. डी.के. सरोज ने कहा कि मिर्गी का दौरा पड़ने वाले मरीजों के परिजनों को ध्यान देना चाहिये कि जब मरीज को दौरा पड़ा हो तो उसे सीधा लेटा देना चाहिए। इससे मिर्गी के दौरान मूुंह से निकलने वाला झाग या लार फेफड़ों में नहीं जा सकेगा। इसके अलावा दांत से जीभ नहीं कटे इसका विशेष ध्यान रखना चाहिए। कहा है कि मिर्गी का उपचार लंबे समय तक चलता है। इसलिए मरीज और उसके परिजनों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है। दौरा उभरने से पहले मरीजों को अहसास हो जाता है। इसलिए मरीज उससे पहले लेट जाए या सार्वजनिक स्थान पर हैं तो सड़क किनारे बैठ जाएं। टोलफ्री नंबर 14416 एवं हेल्प लाइन नंबर 9984969605 पर सुविधाओं की जानकारी ले सकते हैं।
डा. शिवानी सिंह,डा.निधि शुक्ला, डा.अश्वनी मिश्र ने 246 मरीजों का परीक्षण व फार्मासिस्ट कुलदीप,जीपी श्रीवास्तव ने दवाएं वितरित की। संचालन बीपीएम राजकमल सिंह ने किया। मुकेश मौर्य,बृजेन्द्र सिंह,रुद्रेश सिंह, संतोष कुमार, कुलदीप कुमार, बीसीपीएम अनिल कुमार, देवेंद्र मिश्र आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें -लोकसभा चुनाव में दिखानी है एकजुटता : दिलीप पटेल
