नोएडा में अज्ञात बदमाशों ने महिला से लूटा आईफोन 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

गौतमबुद्ध नगर, अमृत विचार। बिसरख थानाक्षेत्र में मोटरसाइकिल सवार अज्ञात बदमाशों ने चलते ऑटो रिक्शा से एक महिला का कीमती आईफोन लूट लिया। इस दौरान महिला वाहन से गिर गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस उपायुक्त (जोन-2) सुनीति ने बताया कि महागुन माईवुड्स सोसाइटी की निवासी ज्योति मौर्या 13 नवंबर को ऑटो में सवार होकर कहीं जा रही थीं, तभी बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने उनसे उनका कीमती मोबाइल फोन लूट लिया। 

उन्होंने बताया कि छीना-झपटी के दौरान महिला ऑटो रिक्शा से गिर गई, तथा उसे गंभीर चोट आई हैं और उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। अधिकारी ने बताया कि पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की सहायता से बदमाशों की तलाश की जा रही है। 

ये भी पढ़ें -बहराइच: ऑनलाइन उपस्थिति के विरोध में मुखर हुआ जूनियर शिक्षक संघ, शिक्षकों से अनुमति पत्र भरवा रहा संघ

 

संबंधित समाचार