वेस्ट बैंक में इजराइली कार्रवाई में तीन चरमपंथियों सहित पांच फिलिस्तीनी की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

यरूशलम। वेस्ट बैंक में शुक्रवार को इजराइली सेना की कार्रवाई में तीन चरमपंथियों सहित पांच फलस्तीनी मारे गए। सात अक्टूबर को गाजा युद्ध शुरू होने के बाद से वेस्ट बैंक में हिंसा में मरने वाले फलस्तीनियों की संख्या बढ़कर 205 हो गई है। इजराइल का कहना है कि उसकी कार्रवाई का लक्ष्य गाजा में सत्तारूढ़ समूह हमास और वेस्ट बैंक में सक्रिय अन्य चरमपंथी समूह हैं। हालांकि, मानवाधिकार समूहों का कहना है कि इजराइल की ओर से छापे, घरों को ध्वस्त करना और गिरफ्तारियां बढ़ गई हैं। 

युद्ध सात अक्टूबर को शुरू हुआ था जब हमास के चरमपंथियों ने इजराइल में घुसकर कम से कम 1,200 लोगों की हत्या कर दी थी और 240 अन्य का अपहरण कर लिया था। हमास शासिती999 क्षेत्र के स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, इजराइल ने एक युद्ध शुरू किया जिसमें गाजा में 11,000 से अधिक लोगों की जान चली गई है, जिनमें से अधिकांश नागरिक थे। वहीं, इजराइल ने पूरे वेस्ट बैंक में संदिग्ध आतंकवादियों पर कार्रवाई की है। स्थानीय पत्रकारों ने कहा कि ताजा हिंसा बृहस्पतिवार रात में शुरू हुई जब इजराइली सैन्य ट्रक और बुलडोजर जेनिन शरणार्थी शिविर में घुस गए और कई इमारतों के ऊपर स्नाइपर तैनात कर दिए गए। कई स्थानों पर गोलीबारी शुरू हो गई। 

इजराइली सेना ने कहा कि इजराइल के एक विमान ने उन चरमपंथियों को निशाना बनाया जिन्होंने इजराइली सुरक्षा बलों की ओर विस्फोटक फेंके थे। इसमें तीन व्यक्ति मारे गए और इस्लामिक जिहाद आतंकवादी समूह ने उन्हें अपना सदस्य बताया है। फलस्तीनी स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि कम से कम 15 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से चार गंभीर रूप से घायल हैं। पास के इब्न सिना अस्पताल के आपातकालीन कक्ष में मरीजों की भारी भीड़ है। 

मुख्य सर्जन डॉ. तौफीक अल-शोबाकी ने कहा कि सुबह करीब चार बजे इजराइली सैन्य वाहनों ने परिसर को घेर लिया और चिकित्सा कर्मचारियों को बाहर आने का आदेश दिया। अल-शोबाकी ने कहा कि पैरामेडिकल कर्मियों का एक छोटा समूह बाहर आ गया, लेकिन आपातकालीन कक्ष का एक भी चिकित्सक अस्पताल से बाहर नहीं आया। इजराइल की सेना ने कहा कि शुक्रवार को दक्षिणी शहर हेब्रोन के पास इजराइली सुरक्षा बलों पर गोली चलाने वाले दो फलस्तीनी उसकी गोलीबारी में मारे गए।

ये भी पढ़ें:- अमेरिका की उप राष्ट्रपति कमला हैरिस ने एपेक सम्मेलन में वैश्विक नेताओं से की अहम बातचीत

संबंधित समाचार