UP: सपा के राष्ट्रीय महासचिव प्रो. राम गोपाल यादव ने विपक्ष पर किया कटाक्ष, बोले- यूपी पुलिस एक रात में इनाम बढ़ा कर एनकाउंटर कर रही
सपा के राष्ट्रीय महासचिव प्रो. राम गोपाल यादव ने विपक्ष पर किया कटाक्ष।
सपा के राष्ट्रीय महासचिव प्रो. राम गोपाल यादव ने विपक्ष पर जमकर कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि यूपी पुलिस एक रात में इनाम बढ़ा कर एनकाउंटर कर रही है।
इटावा, अमृत विचार। इटावा में जिला सहकारी बैंक की बैठक में आए समाजवादी पार्टी के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव प्रो. राम गोपाल यादव ने विपक्ष पर जमकर कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि बीजेपी सब जगह चुनाव हारेगी। स्वामी प्रसाद मौर्य के देवी लक्ष्मी बयान पर बोले कि ये सपा का बयान नही है किसी व्यक्ति विशेष का बयान है। मैं राम कृष्ण समेत सभी भगवान पर विश्वास करता हूँ, सभी धर्मों का सम्मान करता हूँ।
यूपी में कानून का इकबाल पूरी तरह खत्म हो चुका है। महिलाएं रात को अकेले नहीं निकल सकती है। उनके मन में हमेशा डर बना रहता है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यूपी पुलिस एक रात में इनाम बढ़ा कर एनकाउंटर कर रही है। उत्तराखंड में टनल में 38 लोग फंसे हुए है, लेकिन बीजेपी के किसी मंत्री ने उनके और उनके परिवार के लिए एक शब्द नहीं कहा। उन्होंने रविवार को होने वाले विश्वकप फाइनल मैच में इंडिया टीम को जीत की शुभकामनाएं दी।
ये भी पढ़ें- IND vs AUS Final World Cup 2023: टीम इंडिया के वर्ल्ड कप जीतने के लिए कानपुर के वनखंडेश्वर मंदिर में हुआ हवन-पूजन
