स्पीकर सतीश महाना ने विभूतियों को दिए लाइफ टाइम एचीवमेंट अवार्ड, कहा - मानवता तो भारतीयों के डीएनए में है

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

अब नेपाल में होगा साउथ एशियन बिरादरी का 34वां सम्मेलन

कानपुर, अमृत विचार। विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने कहा कि हम चाहे किसी जाति, धर्म, भाषा को मानने वाले हों लेकिन मानव का पहला धर्म मानवता है। यही भाव लेकर आप विभिन्न राष्ट्र एवं राज्यों से एकत्र हुए हैं। यही मानवता, संवेदना वसुधैव कुटुम्बकम के विचार की ओर ले जाता है। यह गर्व की बात है कि भारतीय समाज इसी भाव में जीता है। महाना ने कहा कि धर्म का अभिप्राय पूजा पद्धति से नहीं लिया जाना चाहिए।

34 (34)

महाना यहां शास्त्री भवन खलासी लाइन में आयोजित तीन दिवसीय दक्षिण एशियन बिरादरी के 33वें सम्मेलन के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जब हम किसी धर्म की बात करते हैं तो इसका अर्थ यह नहीं है कि पूजा पद्धति की बात करते हैं। उन्होंने कहा कि मानवता का धर्म भारतीयों के डीएनए में है। पाकिस्तान की किसी आतंकी घटना में बच्चे मारे जाते हैं तो हमारा दिल पसीज जाता है। यही मानवता हमारा धर्म है जिसे किसी को याद दिलाने की जरूरत नहीं पड़ती है। सूर्य और चंद्रमा का धर्म क्या किसी ने याद दिलाया। उन्होंने कहा कि विभिन्न प्रांतों और राष्ट्र से आए लोग अपने-अपने क्षेत्र के शांति एवं सद्भावना के राजदूत हैं।

35 (35)

दक्षिण एशियन बिरादरी के अध्यक्ष डॉ सत्यपॉल ने दक्षिण एशियन बिरादररी में भाईचारा और संवाद का काम आगे भी होता रहना चाहिए। महामंत्री दीपक मालवीय ने कहा कि अगला सम्मेलन अप्रैल में नेपाल में होगा। केवी (आंध्र) भार्गवकुमार (आंध्र), मदन भंडारी (नेपाल), रुनुमी डेका (असम), धर्मेंद्र भाई (दिल्ली), सुतापा सेन (गुजरात), जेएस नैय्यर (केरल), आरके जेना (ओडिशा), एस.आधवन (पुडुचेरी), डीआर भट्टी (पंजाब), डा.के.रविकुमार (तेलंगाना), नौशाद आलम मंसूरी (यूपी) ने भी अपने अनुभव साझा किए। एआईसीसी सदस्य आलोक मिश्रा विशिष्ट वक्ता रहे।  उन्होंने कहा आज के माहौल में दक्षिण एशिया बिरादरी जैसे संगठन की आवश्यकता जतायी।  संचालन रवि महंति ने किया तथा धन्यवाद रामकिशोर वाजपेयी ने दिया। इससे पूर्व मुख्य अतिथि सतीश महाना ने राधेश्याम दीक्षित (रंगमंच), प्रेमनारायण सोमानी, राधेश्याम मिश्रा (कवि) को लाइफ टाइम एचीवमेंट अवार्ड से नवाजा।

ये भी पढ़ें -दिव्यांग बच्चों की 'हौसला' प्रतियोगिता का समापन, मंत्री नरेंद्र कश्यप ने विजेताओं को किया सम्मानित

संबंधित समाचार