69000 शिक्षक भर्ती : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के आवास का अभ्यर्थियों ने किया घेराव - Video

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

सपा नेता राज्यपाल कश्यप और नेहा यादव ने अभ्यर्थियों से की मुलाक़ात

लखनऊ, अमृत विचार। 69000 शिक्षक भर्ती के तहत चयनित 6800 अभ्यर्थियों का आंदोलन लगातार जारी है। रविवार को अभ्यर्थियों ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी के आवास का घेराव किया। इस दौरान अभ्यर्थियों ने जोरदार नारेबाजी की। प्रदेश अध्यक्ष के आवास पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने अभ्यर्थियों को हटाने का प्रयास किया तो अभ्यर्थियों ने नारेबाजी और तेज कर दी। इस बीच पुलिसकर्मियों और अभ्यर्थियों के बीच हल्की झड़प भी हुई। पुलिसकर्मियों ने जबरिया अभ्यर्थियों को बस में भरकर इको गार्डन भेज दिया। सभी अभ्यर्थी वहां भी नियुक्ति की मांग को लेकर धरना स्थल पर डटे हुए हैं।

दोपहर बाद समाजवादी पार्टी के पिछड़ा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राज्यपाल कश्यप और नेहा यादव ने अभ्यर्थियों से की मुलाकात। उन्होंने अभ्यर्थियों की मांग को जायज बताते हुए उनके आंदोलन का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि 69000 शिक्षक भर्ती आरक्षण घोटाला भारतीय जनता पार्टी के आरक्षण विरोधी मानसिकता का उदाहरण है बीजेपी कभी भी नहीं चाहती कि पिछड़े वर्ग के लोग आगे बढ़ सके।

9 - 2023-11-19T174823.676

धरने पर बैठे व नेतृत्व कर रहे अमरेंद्र पटेल ने बताया की 69000 शिक्षक भर्ती में आरक्षण लागू करने में घोर अनियमितता बरती गई जिस कारण आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को नौकरी से वंचित कर दिया गया। इसको लेकर आंदोलन के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मामले का संज्ञान लिया और विसंगति दूर करते हुए पीड़ित आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को नियुक्ति दिए जाने के लिए आदेश अधिकारियों को दिया था, जिसके आधार पर बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने विसंगति को सुधारने के बाद 6800 दलित पिछड़े वर्ग के अभ्यर्थियों को नियुक्ति देने का वादा करते हुए एक सूची जारी की लेकिन अभी तक न्याय नहीं मिल सका। तब से लेकर आज तक नियुक्ति पाने के लिए आरक्षित वर्ग के चयनित अभ्यर्थी लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। हमारी मांग है की सरकार इस मामले का समाधान निकाले और सभी 6800 चयनित आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों का हक देते हुए उनकी नियुक्ति करें।

ये भी पढ़ें -लखनऊ : Mau to Mumbai ट्रेन को मिली मंजूरी, रेल मंत्री 22 नवम्बर को करेंगे वर्चुअल उद्घाटन

संबंधित समाचार