रामपुर: राणा मिल किसानों की आंखों में झोंक रही धूल...प्रति ट्रॉली डेढ़ क्विंटल की लगाई जा रही चपत, किसानों का जोरदार हंगामा

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

रामपुर, अमृत विचार। एक किसान की जागरूकता से राणा शुगर मिल में घटतौली उजागर हुई है। उसके बाद नाराज किसानों ने मिल गेट पर जमकर हंगामा किया। वहीं, घटतौली के जरिए प्रति ट्रॉली करीब डेढ़ क्विंटल गन्ने की चपत लगने की बात सुनकर किसान हैरान हैं। 

राणा शुगर मिल पर गन्ना की घटतौली की शंका होने के बाद गांव चौकोनी निवासी मनोज ने मिल से पहले ही निजी कांटे पर अपने गन्ने की तुलाई कराई। इसके बाद वह ट्राली लेकर राणा शुगर मिल पहुंचा। किसान के मुताबिक राणा मिल के कांटे पर उसके गन्ने का वजन 01 कुंतल 60 किलो कम निकला। इससे नाराज किसानों ने राणा मिल गेट पर ही हंगामा शुरू कर दिया। मामले की शिकायत किसानों ने जिला गन्ना अधिकारी से कर दी।

इसके कुछ देर बाद कुछ देर के बाद मिल प्रशासन ने तौल कांटा ठीक करने का दावा करते हुए फिर तौल कराया तो अंतर समाप्त हो गया। मिल प्रशासन ने घटना को तकनीकी खराबी बताया, तब मामला शांत हुआ। किसानों ने जिला अधिकारी से शिकायत कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है। इस बाबत जिला गन्ना अधिकारी से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देकर की छठ मइया की पूजा

संबंधित समाचार