विशाखापत्तनम में आग लगने से 40 नौका जलकर खाक, मछली पकड़ने वाली थीं नौकाएं 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

विशाखापत्तनम। आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में सोमवार तड़के मछली पकड़ने के एक बंदरगाह में भीषण आग लगने से कम से कम 40 नावें जलकर नष्ट हो गईं। पुलिस सूत्रों के मुताबिक अंतिम रिपोर्ट आने तक घटना में किसी के हताहत होने की कोई रिपोर्टें नहीं है।

स्थानीय अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए दमकलों को मौके पर भेजा गया है। आग लगने का कारणों का अभी तात्कालिक रूप से पता नहीं चल सका है।
ये भी पढ़ें- छठ घाट से लौट रहे परिवार पर ताबड़तोड़ फायरिंग, दो सगे भाइयों की मौत, इलाके में सनसनी

संबंधित समाचार