बांदा: संपत्ति विवाद में नाती ने की बाबा की गंडासे से हत्या, हड़कंप

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

बांदा, अमृत विचार। संपति के विवाद में नाती ने धारदार हथियार से बाबा की हत्या कर दी। जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। कोतवाली नगर क्षेत्र के मवई गांव निवासी बच्चू पाल (80) पुत्र फुल्ला सुबह शौच को जा रहे थे। रास्ते में घात लगाकर बैठे उनके सगे नाती छोटे पुत्र कामता ने गंडासे से उन पर कई बार किए जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। 

घटना की जानकारी होने पर परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सीओ सिटी गवेंद्र पाल गौतम ने बताया कि परिजनों के अनुसार बच्चू अपने बड़े बेटे के साथ रहते थे और अपनी जमीन भी उसी को देना चाहते थे। इसी बात का विवाद चलता रहता था। आरोपी को गंडासे सहित गिरफ्तार कर लिया गया है। विधिक कार्रवाई की जा रही है। 

यह भी पढ़ें: लखनऊ: बीजेपी के संगठनात्मक व्यवस्था में हुआ परिवर्तन, क्षेत्रीय और जिला प्रभारी बदले गए

संबंधित समाचार