बहराइच: नाली निर्माण के विवाद में बुजुर्ग को दिया धक्का, मौत
जरवलरोड/बहराइच, अमृत विचार। जिले के ग्राम पंचायत रेवढा के मजरा औरी में नाली निमार्ण व घूर के विवाद को लेकर अलग अलग समुदाय के दो पक्षों में कहासुनी के दौरान गांव निवासी 65 वर्षीय बुजुर्ग को विपक्षी ने धक्का दे दिया। अस्पताल में वृद्ध की मौत हो गई। मृतक के भाई ने नामजद करते हुए तहरीर दी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जरवलरोड थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत रेवढा के मजरा औरी निवासी लालू राव (65) पुत्र श्री राम का घर और मुजीब पुत्र हशमत, सरफुद्दीन पुत्र नफीस का घर आमने सामने है। सोमवार सुबह दोनो पक्षों के लोगों में नाली निमार्ण को लेकर आपस में विवाद हो गया। विवाद के दौरान ही लालू राव की तबियत अचानक बिगड़ गई। आनन फानन में परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मुस्तफाबाद ले गए। जहां पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
मृतक के भाई बबलू ने थाने में मुजीब व सरफुद्दीन के विरुद्ध नामजद तहरीर देकर अपने भाई लालू को धक्का देने का आरोप लगाया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रभारी निरीक्षक विनोद राव ने बताया कि मृतक लालू की तबीयत पहले से खराब चल रही थी।
गांव में नाली निर्माण का कार्य चल रहा था उसी में कहा सुनी हुई। इस दौरान मृतक की तबीयत खराब हो गई। परिवार के लोग वृद्ध को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुस्तफाबाद ले गए, जहां पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर जांच कर कार्यवाई की जायेगी।
यह भी पढ़ें:-लखनऊ: साजिश में शामिल पत्नी ने बता दिया था हत्यारोपी का हुलिया, प्लानिंग के बाद भी नहीं बच सका आरोपी
