बहराइच: बिना तलाक दिए रचाई दूसरी शादी, पत्नी ने पति समेत चार के खिलाफ दर्ज कराया केस
बहराइच, अमृत विचार। जिले के मैना नेवरिया गांव निवासी एक महिला के पति ने बिना सूचना और तलाक दिए ही नवंबर माह में दूसरी शादी कर ली। इसके बाद वह दूसरी पत्नी को लेकर मुंबई फरार हो गया। वहीं पहली पत्नी को दहेज के लिए मारपीट कर घर से भगा दिया। पहली पत्नी ने थाने में तहरीर देकर पति समेत चार पर केस दर्ज कराया है।
कोतवाली नानपारा अंतर्गत मैना नेवरिया गांव निवासी हसीना बेगम ने पुलिस को तहरीर दी है। महिला का कहना है कि उसकी शादी 17 अप्रैल वर्ष 2018 को मुस्लिम रीति रिवाज के साथ ग्राम पंचायत सर्रा हरबंशपुर थाना गिरंट जनपद श्रावस्ती निवासी अशरफ खां के साथ हुआ था।
महिला का कहना है कि हैसियत के मुताबिक घर के लोगों ने दहेज भी दिया था। इसके बावजूद पति, सास और ससुर द्वारा उसे दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था। महिला हसीना बेगम ने बताया कि उसके पति ने उसे घर से मारपीट कर भगा दिया।
इसके बाद उसने 9 नवंबर 2023 को रिसिया थाना क्षेत्र के भोपतपुर गांव निवासी दूसरी युवती दूसरा विवाह कर लिया। जबकि उसे तलाक भी नहीं दिया गया न ही शादी का संधि विच्छेद कराया गया है। महिला ने कोतवाली नानपारा और महिला थाने में तहरीर देकर पति, सास, ससुर पर केस दर्ज किए जाने की मांग की।
एसपी सिटी कुंवर ज्ञानजय सिंह के निर्देश पर महिला थाना प्रभारी शीला यादव ने चार के विरुद्ध केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष शीला यादव ने बताया कि दहेज उत्पीड़न, धमकी देने और दूसरी शादी करने का मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच के बाद सभी आरोपी गिरफ्तार किए जाएंगे।
यह भी पढ़ें:-लखनऊ: साजिश में शामिल पत्नी ने बता दिया था हत्यारोपी का हुलिया, प्लानिंग के बाद भी नहीं बच सका आरोपी
