बरेली: देहात में चेकिंग के बाद लोगों को कार्यालय बुलाकर पैसे मांगने का आरोप, संज्ञान में आने पर सीओ ने दिए जांच के आदेश

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

बरेली, अमृत विचार : शहर की विजिलेंस टीम ने इज्जतनगर के ग्रामीण इलाके में जाकर चेकिंग की। आरोप है कि चेकिंग के बाद लोगों को फोन करके कार्यालय बुलाकर पैसे मांगे जा रहे हैं। मामला संज्ञान में आने पर सीओ विजिलेंस ने जांच की बात कही है। जांच में अगर आरोप सही पाए जाते हैं तो टीम पर कार्रवाई की जाएगी।

कुछ महीने पहले बारादरी क्षेत्र में विजिलेंस टीम चेकिंग करने के लिए एक महिला के घर पर पहुंची थी। जिसके बाद दहशत में महिला की मौत हो गई थी। इस मामले में शहरी क्षेत्र की विजिलेंस टीम पर कार्रवाई करते हुए पूरी टीम का गैर जनपद तबादला कर दिया गया था। अब नई टीम पर भी वसूली करने के आरोप लग चुके हैं।

कोई शिकायत नहीं मिली है। अगर किसी से पैसे मांगे जा रहे हैं तो वह गोपनीय तरीके से शिकायत कर सकता है। आरोप सही पाए जाने पर टीम के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।-मीनाक्षी शर्मा, सीओ विजिलेंस

ये भी पढ़ें -  बरेली चौबारी मेला: 16.50 लाख में दिया ठेका, 13 मेला प्रबंधक नियुक्त

संबंधित समाचार