लखनऊ : कैंसर संस्थान में लग रहा है 4डी-सी टी सिम्युलेटर मशीन, मरीजों को मिलेगी राहत

Amrit Vichar Network
Published By Ankit Yadav
On

लखनऊ अमृत विचार। राजधानी में कल्याण सिंह सुपर स्पेशियलिटी कैंसर इंस्टीट्यूट में 4डी-सी टी सिम्युलेटर मशीन लग रही है। बताया जा रहा है कि यह सीटी स्कैनर का एक बहुत ही विशिष्ट संस्करण है, जो रेडियोथेरेपी सिम्युलेटर के रूप में मदद करता है। मशीन अस्थायी डेटा प्राप्त कर सकती है जो चलते फिरते ट्यूमर को स्थानीयकृत (localisation) करने में मदद करती है। इससे उन ट्यूमर के उपचार में मदद मिलेगी, जो श्वसन के साथ चलते हैं। यह सटीक स्थानीयकरण (localisation) स्टीरियोटैक्टिक बॉडी रेडियोथेरेपी (एसबीआरटी) के लिए आरटी की योजना बनाने में मदद करता है, जहां आर टी की बहुत बड़ी खुराक बहुत कम अंशों में दी जाती है। यह अब लिवर कैंसर, फेफड़े के कैंसर, अग्नाशय कैंसर आदि जैसे कई ट्यूमर में देखभाल का मानक बन गया है।

कल्याण सिंह सुपर स्पेशिएलटी कैंसर संस्थान के निदेशक प्रोफेसर आर के धीमन ने बताया कि इस तकनीक का उपयोग अब उन आम लोगों के लाभ के लिए किया जाएगा जो केएसएससीआई में अत्याधुनिक आरटी की उम्मीद के साथ आते हैं जो उनकी पहुंच में है। प्रोफेसर धीमन ने बताया कि कल्याण सिंह सुपर स्पेशिएलटी कैंसर संस्थान पीएमजेएवाई (आयुष्मान), मुख्यमंत्री राहत कोष, प्रधानमंत्री दयाल उपाध्याय सरकारी कर्मचारी उपचार योजना आदि जैसे विभिन्न लाभार्थियों को इसका लाभ मिल सकेगा। उन्होंने आगे बताया कि वर्तमान में केएसएसएससीआई में प्रतिदिन लगभग 120 मरीज आरटी प्राप्त कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें:- लखनऊ में तेज रफ्तार कार ने ली एडिशनल एसपी के बेटे की जान, कार छोड़ चालक फरार

संबंधित समाचार