लखनऊ : डिवाइडर से टकराई बीटेक छात्र की बाइक, लोहिया अस्पताल में इलाज के दौरान तोड़ा दम

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। राजधानी में अयोध्या मार्ग पर मंगलवार को बीबीडी यूनिवर्सिटी के सामने बाइक से जा बीटेक छात्र हर्ष मौर्या की बाइक डिवाइडर से टकरा गई। इस सड़क हादसे में छात्र बुरी तरह से घायल हो गया। छात्र को घायल अवस्था में गोमतीनगर स्थित डॉ राम मनोहर लोहिया अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती कराया गया जहाँ उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

कुर्सी रोड स्थित गायत्री पुरम निवासी छात्र उत्कर्ष मौर्या डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू ) से सम्बद्ध कॉलेज रामस्वरूप मेमोरियल कॉलेज अयोध्या रोड का छात्र का था। उत्कर्ष यहाँ से बीटेक कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई कर रहा था। रोजाना की तरह छात्र मंगलवार को भी कॉलेज अपनी बाइक से पढ़ने के लिए जा रहा था, तभी उसकी बाइक बीबीडी यूनिवर्सिटी के सामने डिवाइडर से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी बाइक का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। जबकि हेलमेट भी टूट गया। 

3 - 2023-11-21T135328.524

घटना की जानकारी जब रामस्वरूप कालेज प्रबंधन को हुई तो वहाँ के कर्मचारियों और अन्य छात्रों ने मिलकर उसको लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन इलाज के दौरान छात्र उत्कर्ष की मौत हो गई। बीते दो साल पहले छात्र के पिता की सड़क हादसे में मौत हो गई थी। उत्कर्ष की माँ नीलम मौर्या पेशे से बेसिक शिक्षा परिषद के जूनियर विद्यालय में अध्यापक के पद पर कार्यरत हैं। उत्कर्ष अपने परिवार में इकलौता लड़का था।

ये भी पढ़ें -चित्रकूट में भीषण सड़क हादसा, बस और बोलेरो की टक्कर में तीन की मौत

 

 

संबंधित समाचार