रामपुर : घर में खाना बना रही महिला को पीटकर किया घायल
रामपुर, अमृत विचार। घर में खाना बना रही महिला को दो लोगों ने पीटकर घायल कर दिया। इस मामले में तहरीर के आधार पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। मिलक थाना क्षेत्र के गांव उदयपुर जागीर निवासी चमन ने पुलिस से की शिकायत में बताया, उसका पास के ही रहने वाले कुछ लोगों से विवाद चला आ रहा है।
19 नवंबर को वह घर में खाना बना रही थी कि वाशिद और शाइन उसके घर में घुस गए। जहां उसके साथ गाली गलौच करते हुए उसको लाठी डंडों से पीटकर घायल कर दिया। उसके शोर मचाने पर आसपास के लोगों को आता देखकर आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। इस मामले में तहरीर के आधार पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
ये भी पढ़ें:- रामपुर : फीस जमा नहीं होने पर कक्षा 12 की छात्रा को इतना पीटा...स्कूल में हो गई बेहोश, परिजनों ने दी तहरीर
