मुलायम सिंह यादव जयंती : संगम पहुंचे प्रदेश सचिव, गरीबों को कराया भोजन
प्रयागराज, अमृत विचार। समाजवादी पार्टी के संस्थापक पूर्व रक्षामंत्री स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव की जन्मजयंती पर बुधवार को सपा के प्रदेश सचिव नरेन्द्र सिंह ने संगम तट पर जरूरतमंदों को भोजन वितरण किया। इस अवसर पर प्रदेश सचिव ने कहा कि नेता जी मुलायम सिंह यादव वंचितों, शोषितों तथा बेजुबानों की जुबान थे। उन्होंने हमेशा शोषित और वंचित समाज के लिये काम किया। उनके जीवन स्तर को ऊपर उठाने के लिए लड़ाई लड़ी। वह सामाजिक विषमता को पाटने के लिए हुए राजनीतिक संघर्ष के अतुल्य योद्धा थे। समाज सदैव उनके योगदान को याद रखेगा। समाजवादी पार्टी अनवरत नेताजी के दिखाये रास्ते पर चल रही है। वर्तमान सपा प्रमुख अखिलेश यादव नेताजी द्वारा प्रतिपादित सिद्धांतों के लिए उन्हीं की तरह संघर्षरत हैं।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष अनिल यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष पंधारी यादव, दान बहादुर मधुर, दीनानाथ यादव, जय शंकर भारती, मंजू यादव, गीता पासी, ललित दुबे, आरएन यादव, त्रिभुवन यादव और मंगला पाल सहित दर्जनों पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें -Video - एडिशनल एसपी के बेटे की मौत के 24 घंटे बाद स्कूली ड्रेस में पहुंचे स्टंटबाज, गाड़ियां सीज
