Video - एडिशनल एसपी के बेटे की मौत के 24 घंटे बाद स्कूली ड्रेस में पहुंचे स्टंटबाज, गाड़ियां सीज

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

देर शाम पुलिस ने हैरतअंगेज करतब का प्रदर्शन करने पहुंचे तीन लोगों की बाइक सीज

लखनऊ, अमृत विचार। गोमतीनगर विस्तार थानाक्षेत्र अन्तर्गत जनेश्वर मिश्र पार्क के बाहर स्केटिंग करते एडिशनल एसपी श्वेता श्रीवास्तव के इकलौते बेटे नामिश (09) की मौत के 24 घंटे बाद उसी रोड पर बुधवार सुबह स्कूली ड्रेस में कुछ स्टंटबाज बैगर नंबर प्लेट की बाइक के संग वहां पहुंचे। बाइक सवार तेज रफ्तार के संग हैरतअंगेज स्टंटबाजी कर पाते, तब तक लोगों ने उन्हें रोक लिया। पकड़े जाने के भय स्टंटबाज वहां से रफूचक्कर हो गए। हालांकि, तेज रफ्तार की होड़ और स्टंटबाजी का प्रदर्शन किसी से छिपा नहीं है। शहर के तमाम ऐसे हैं, सुबह से लेकर शाम तक स्टंटबाज हैरतअंगेज करतब का प्रदर्शन कर खुद के अलावा राहगीरों की जिंदगी से भी खिलवाड़ करते हैं। कहीं, न कहीं स्टंटबाजी पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस की लापरवाही भी दिखाई पड़ रही है।

कैमरा देखकर भागे बाइक सवार स्टंटबाज
गौरतलब है कि 21 नवम्बर की सुबह जनेश्वर मिश्र पार्क के बाहर स्केटिंग करते वक्त एडिशनल एसपी श्वेता श्रीवास्तव के इकलौते नामिश को सफेद रंग की तेज रफ्तार एसयूवी ने रौंद दिया था। इस दुर्घटना में नामिश की मौत हो गई। हालांकि, घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर पुलिस ने दो रईसजादों को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन इस भयावह दुर्घटना के 24 घंटे बीते ही नहीं थे कि बुधवार सुबह उसी रोड पर स्कूली ड्रेस में बगैर नंबर प्लेट की बाइक के संग हैरतअंगेज स्टंटबाजी का प्रदर्शन करने पहुंचे। इस दौरान स्टंटबाज यातायात नियमों को उल्लंघन कर तेज साइलेन्सर से आवाज निकाले लगे। साइलेंसर की आवाज सुनकर राहगीर स्टंटबाजों के पास पहुंचे, तो वह अर्लट हो गए। इसी बीच लोगों ने स्टंटबाजों को घेर मोबाइल कैमरे वीडियोग्राफी शुरु कर दी। कैमरा देखकर पकड़े जाने के डर से स्टंटबाज वहां से भाग निकले।

तीन स्पोर्ट्स बाइक सीज
एडिशनल एसपी के बेटे की मौत के अगले दिन आलाधिकारी घटनास्थल का मुआयना करने गए। इस दौरान पुलिस टीम दोपहर से देर शाम तक पेट्रोलिंग करती दिखाई पड़ी। इसी बीच हैरतअंगेज करतब का प्रदर्शन करने पहुंचे बाइक सवार युवकों को पुलिस ने पकड़ लिया। पूछताछ करने पर स्टंटबाज इधर-उधर की बातें कर पुलिस का ध्यान भटकाने की जुगत करने लगे। इस दौरान पुलिस ने कार्रवाई करते हुए स्टंटबाजों की तीन स्पोर्ट्स बाइक सीज कर दी। प्रभारी निरीक्षक सुधीर अवस्थी ने बताया कि युवकों से गाड़ी के पेपर मांगे गए, तो उनके पास बाइक के पेपर नहीं मिली। इसके बाद स्टंटबाजों की स्पोर्ट्स बाइक सीज कर उन्हें सख्त हिदायत दी गई है। सूत्रों की मानें तो बाइक सवार स्टंटबाजी करते पकड़े गए हैं।

इन स्थानों पर लगाता है स्टंटबाजों का जमावड़ा
शहर के रिहायशी क्षेत्र के अलावा पुराने लखनऊ से स्टंटबाजी के वीडियो सोशल मीडियो प्लेटफार्म पर आए-दिन वायरल होते है। खासतौर पर पुराने लखनऊ के हैरिटेज जोन छोटा इमामाबाड़ा, रूमीगेट, न्यू पक्का लाल पुल , रूमी दरवाजा के इसके अलावा शाहमीना शाह रोड, डालीगंज पुल, हुसैनगंज फ्लाईओवर, नाका पुल, दुबग्गा जार्गस पॉर्क के पीछे सुनसान रोड पर अक्सर स्टंटबाजों का गुट जमा होता है। तो वहीं, देर रात तक नशे में धुत हजरतगंज के जॉपलिंग रोड चौराहे के समीप रईसजादों की भीड़ एकत्र होती है। हैरत की बात है कि राजधानी में धारा-144 लागू होने के बावजूद भी पुलिस स्टंटबाजों और नशेड़ियों के गुट पर अंकुश लगाने में कतराती है।
 
सस्ती लोकप्रियता जिंदगी पर पड़ रही भारी
मनोवैज्ञानिक एवं प्रोफेसर डॉ. सृष्टि श्रीवास्तव ने बताया कि युवाओं में सस्ती लोकप्रियता की खुमारी छाई है। सोशल नेटवर्किंग साइट मसलन, फेसबुक, इंस्टाग्राम, टेलीग्राम वाट्सएप स्टेट पर हैरतअंगेज स्टंटबाजी का प्रदर्शन कर लाइक और कमेंट पाने की चाहत रखते हैं। बताया कि स्टंटबाजों की सस्ती लोकप्रियता का खामियाजा हमेशा दूसरों की जिंदगी पर पड़ता है। उन्होंने कहा कि, ऐसी जिंदगी बनावटी होती है। ऐसे लोगों की मानसिकता सिर्फ दूसरों को दुख पहुँचाने में सूख की अनभूति में होती है।

सीज की जाएंगी गाड़ियां  
पूरे शहर में स्टंटबाजी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस ने कमर कस ली है। तेज रफ्तार में गाड़ी चलने और लाइसेंस का गलत इस्तेमाल करने पर कार्रवाई किए जाने के साथ ही आरोपितों की गाड़ियां सीज की जाएगी।
आशीष श्रीवास्तव, डीसीपी पूर्वी

ये भी पढ़ें -लखनऊ: माध्यमिक शिक्षा निदेशालय में शिक्षकों का प्रदर्शन, OPS समेत 10 मांगों को लेकर धरने पर बैठे

संबंधित समाचार