लखनऊ: माध्यमिक शिक्षा निदेशालय में शिक्षकों का प्रदर्शन, OPS समेत 10 मांगों को लेकर धरने पर बैठे

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। राजधानी लखनऊ के हजरतगंज स्थित माध्यमिक शिक्षा निदेशालय में बुधवार को शिक्षकों ने पुरानी पेंशन बहाली समेत 10 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के बैनर तले भारी संख्या में शिक्षकों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान अपनी 10 सूत्रीय मांग को लेकर शिक्षक माध्यमिक शिक्षा निदेशालय परिसर में धरने पर बैठे रहे।

वहीं इस प्रदर्शन में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के संरक्षक राजबहादुर सिंह चंदेल, अध्यक्ष चेतनारायण सिंह, मंत्री रामबाबू शास्त्री समेत भारी संख्या में शिक्षक मौजूद रहे। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के महामंत्री रामबाबू शास्त्री ने कहा कि ये प्रदर्शन पक्षिमी उत्तर प्रदेश की ओर से किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि उनकी 10 सूत्रीय प्रमुख मांगें है जिसको लेकर यह प्रदर्शन किया जा रहा है।

जिसमें पुरानी पेंशन बहाली, तदर्थ शिक्षकों का विनियमतीकरण और बकाया वेतन, 2023 में ट्रांसफर अध्यापकों का वेतन रोकने, उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग 2023 में सेवा सुरक्षा, चिकित्सा सुविधा, वित्तविहीन शिक्षकों को कुशल श्रमिक का मानदेय समेत अन्य शिक्षकों से जुड़ी समस्याएं हैं। उन्होंने कहा कि हमारी मांगे पूरी नहीं हुई तो ऐसे ही आंदोलन जारी रहेगा। महामंत्री रामबाबू शास्त्री ने आगे कहा कि अगर पुरानी पेंशन बहाली नहीं हुई तो दूसरे प्रदेशों की तरह यहां भी सरकार दोबारा नहीं बनेगी।

यह भी पढ़ें:-लखनऊ: PM Modi पर राहुल गांधी के बयान पर बोले Keshav Prasad Maurya - उनका मानसिक संतुलन बिगड़ गया है

संबंधित समाचार