रामपुर : आज से महंगा हो जाएगा दिल्ली का सफर...दूरी भी बढ़ेगी, जानें क्या है वजह?

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

गंगा स्नान और तिगरी मेले को देखते हुए 23 से 29 नवंबर तक रहेगा रूट डायवर्जन, भारी वाहनों, रोडवेज बसों को वाया बाईपास से होकर गुजारा जाएगा

रामपुर, अमृत विचार। दिवाली के बाद अब तिगरी मेला और गंगा स्नान को देखते हुए 23 से 29 नवंबर तक भारी वाहनों के लिए रूट डायवर्जन किया गया। दिल्ली जाने वाले भारी वाहन मूंढापांडे के रास्ते नहीं बल्कि वाया शाहबाद होकर गुजरेंगे। इससे यात्रियों को काफी परेशनियां आएगी। रूट डायवर्जन का पालन कराने के लिए पुलिस महकमा अलर्ट हो गया है।

तिगरी मेला और 26 नवंबर को होने वाले गंगा स्नान को देखते हुए शासन की ओर से कड़ी सुरक्षा के निर्देश जारी किए गए हैं। ताकि स्नान करने आने वाले भक्तों को किसी प्रकार की कोई समस्या उत्पन्न नहीं हो सके। उसी को देखते हुए रूट डायवर्जन की तैयारियां प्रशासन द्वारा कर ली गईं हैं।

माना जा रहा है कि रामपुर से दिल्ली जाने वाली निजी/रोडवेज बसें, ट्रक, टैक्टर आदि माल वाहक भारी वाहनों को वाया शाहबाद से डायवर्ट करते हुए बिलारी, मुरादाबाद, चंदौसी, बबराला, संभल, नरौरा, बुलंदशहर होते हुए दिल्ली भेजा जाएगा। इससे यात्रियों को काफी परेशानिया आ सकती है। यह सभी वाहन 23 नवंबर दोपहर 12 बजे से 29 नवंबर शाम तक रूट डायवर्जन के तहत चलेंगे। ताकि भक्त आसानी से गंगा स्नान के मौके पर गंगा में डुबकी लग सका।

हल्के वाहनों के लिए 25 से होगा रूट डायवर्जन
हल्के वाहन मूंढापांडे के रास्ते ही मुरादाबाद जाएगें, लेकिन 25 नवंबर से हल्के वाहन जैसे जीप, कार, पिकअप ऑटो का भी 27 नवंबर तक रूट डायवर्जन के तहत निकाला जाएगा। इस दौरान सुरक्षा के लिहाज से कोसी पुल पर पुलिस तैनात रहेगी। ताकि भारी वाहन मुरादाबाद की सीमा के अंदर प्रवेश नहीं कर सकें।

दिल्ली जाने वाले यात्रियों का बढ़ जाएगा किराया
रूट डायवर्जन के दौरान रामपुर से दिल्ली जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है, क्योंकि दिल्ली तक किसी भी यात्री को जाने के लिए करीब पांच से छह घंटे तक का सफर तय करना पड़ता है लेकिन रूट डायवर्जन हो जाने के कारण यात्री को दिल्ली पहुंचने में करीब सात से आठ घंटे लगेंगे। एआरएम दीप चंद्र जैन ने बताया कि अगर गुरुवार से रूट डायवर्जन होता है, तो जो मौजूदा समय में किराया दिल्ली का किराया 339 है। वह किराया बढ़कर 379 रुपये जाएगा।

23 से लेकर 29 नवंबर तक सभी भारी वाहनों को वाया शाहबाद होकर निकालने के निर्देश दिए गए हैं। जिसका पालन गुरुवार दोपहर से होगा। कोसी पुल पर फोर्स तैनात रहेगी। - अवधेश कुमार, टीआई।

ये भी पढ़ें : रामपुर : लोगों से ठगी करने वाले पिता-पुत्र के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई

संबंधित समाचार