देव दीपावली के पूर्व नमामि गंगे के सदस्यों ने गंगा घाटों पर चलाया स्वच्छता अभियान, काशीवासियों से की यह बड़ी अपील

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

वाराणसी। देव दीपावली के पूर्व घाटों पर सफाई के लिए नमामि गंगे के सदस्यों ने कमर कस ली है। देवोत्थान एकादशी के अवसर पर पंचगंगा घाट, दुर्गा घाट, ब्रह्मा घाट पर अभियान चलाकर घाटों की सफाई के साथ जागरूकता की गई। साथ ही काशीवासियों से गंगा स्वच्छता से जुड़ने की अपील की गई। पंचगंगा घाट पर तुलसी और भगवान शालिग्राम का विवाह व आरती कर रोगों से मुक्ति की कामना भी की।

देव प्रबोधिनी एकादशी के उपलक्ष्य में पंचगंगा घाट पर बड़ी तादाद में उपस्थित श्रद्धालुओं को तुलसी के पौधे का वितरण किया गया। नमामि गंगे टीम ने सभी को पर्यावरण संरक्षण एवं गंगा स्वच्छता के लिए भी संकल्पित किया। इस दौरान गंगा तट पर फैली गंदगी को साफ करके लोगों को घाटों पर गंदगी न करने के लिए प्रेरित किया गया।

नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला ने कहा कि गंगा स्वच्छता के लिए जन सहभागिता बहुत जरूरी है। भगवान विष्णु के योगनिद्रा से जागने का यह पर्व एक प्रकार से अपने कर्तव्यों व दायित्वों के प्रति जागने और जगाने का पर्व है।स्वच्छता की प्रतिबद्धता के लिए संकल्प, साफ-सफाई और जागरूकता से मां गंगा नित निर्मलीकरण की ओर अग्रसर होंगी।

आयोजन में प्रमुख रूप से नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला, राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन नई दिल्ली के प्रतिनिधि अथर्व राज पांडेय, महानगर सहसंयोजक सरिका गुप्ता, उत्कर्ष रमन, मोनिका खेमका व माताएं-बहनें शामिल रहीं।

यह भी पढ़ें: आगरा में हुआ दुखद हादसा, फोन पर बात करते करते बालकनी से अचानक गिरा डॉक्टर का बेटा, नीट की कर रहा था तैयारी

संबंधित समाचार