आगरा में हुआ दुखद हादसा, फोन पर बात करते करते बालकनी से अचानक गिरा डॉक्टर का बेटा, नीट की कर रहा था तैयारी
आगरा। ताजनगरी आगरा से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जहां एक डॉक्टर के बेटे की बालकनी से गिरने से मौत हो गई। वह मोबाइल पर किसी से बात कर रहा था। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। नाबालिग किशोर के बेटे सामुदयिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्साधिकारी हैं।

मामला जिले सिकंदरा अंतरगत शास्त्रीपुरम इलाके के श्री कृष्णा लोक अपार्टमेंट का है। बताया जा रहा है कि यहां डॉ. वीरेंद्र सिंह अपनी फैमिली के साथ रहते हैं, उनका बेटा आदित्य सुबह बालकनी में खड़ा होकर किसी से बात कर रहा था।
बात करते करते अचानक पता नहीं क्या हुआ कि वो बालकनी से नीचे गिर गया। बेटे की चीख सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे और देखा कि उका बेटा नीचे गिरा हुआ है। बच्चे को खून से सना देखकर परिजन सहम गए और पास के अस्पताल लेकर भागे जहां डॉक्टरों ने आदित्य को मृत घोषित कर दिया।
आदित्य नीट की तैयारी कर रहा था। मामले की जानकारी देते हुए थाना सिकंदरा प्रभारी नीरज शर्मा ने बताया कि सुबह सूचना मिली थी कि एक युवक बालकनी से नीचे गिर गया है। उन्होंने बताया कि परिजनों ने बच्चे का पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया है। मामले की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें: \लखनऊ: खुले मैदान में छात्र कर रहे थे खेल प्रतिभा का प्रदर्शन, अचानक हेलीकॉप्टर के उतरने से उखड़ गये तंबू, मची भगदड़
