जिनपिंग ने दी अर्जेंटीना के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जेवियर मिलाई को बधाई, कहा- दोनों देशों के संबंधों को आगे बढ़ाएंगे

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

बीजिंग। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने हाल ही में निर्वाचित अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर मिलाई को बधाई दी और दोनों देशों के मिलकर काम करने की उम्मीद जतायी। जिनपिंग ने अपने बधाई संदेश में कहा “चीन और अर्जेंटीना, दोनों प्रमुख विकासशील देश और उभरती अर्थव्यवस्थाएं, आपसी सम्मान, समानता और पारस्परिक लाभ के लिए प्रतिबद्ध हैं और एक-दूसरे के मूल हितों से संबंधित मुद्दों पर एक-दूसरे का दृढ़ता से समर्थन करते हैं।”

 यह देखते हुए कि विभिन्न क्षेत्रों में व्यावहारिक सहयोग से दोनों लोगों को ठोस लाभ हुआ है,  जिनपिंग ने कहा कि चीन-अर्जेंटीना मित्रता ने दोनों लोगों के दिलों में गहरी जड़ें जमा ली हैं और यह जीवन के सभी क्षेत्रों के लोगों के बीच आम सहमति बन गई है। दोनों देश चीन-अर्जेंटीना संबंधों के विकास को आगे बढ़ाएंगे।

 चीन के राष्ट्रपति ने कहा “मैं चीन-अर्जेंटीना संबंधों के विकास की बहुत सराहना करता हूं और हमारी दोस्ती को आगे बढ़ाने, दोनों देशों में जीत-जीत सहयोग के माध्यम से विकास तथा कायाकल्प को बढ़ावा देने एवं चीन-अर्जेंटीना संबंधों के मजबूत व निरंतर विकास को बढ़ावा देने साथ ही दोनों लोगों को बेहतर लाभ पहुंचाने के लिए माइली के साथ काम करने को तैयार हूं।

ये भी पढ़ें:- शिफा अस्पताल से 190 मरीजों को दूसरे अस्पतालों में भेजा गया : PRCS

संबंधित समाचार