बहराइच: लोगों की मुसीबत का सबब बने सांड को पकड़ा गया, कई राहगीरों को कर चुका था घायल

बहराइच: लोगों की मुसीबत का सबब बने सांड को पकड़ा गया, कई राहगीरों को कर चुका था घायल

जरवल, बहराइच। नगर पंचायत जरवल में सांड से लोग काफी समय से भयभीत थे। सांड ने कई लोगों पर हमला भी किया है। नगर वासियों की समस्या को देखते हुए गुरुवार को नगर पंचायत प्रशासन द्वारा सांड को पकड़कर गौशाला भेज दिया गया है। 

नगर पंचायत जरवल में दो सांड द्वारा राह चलते लोगों पर हमला किया जा रहा था। सांड के हमले में कई लोग घायल हो चुके हैं। दो लोगों की जान भी चुकी है। नगर वासियों ने सांड को पकड़े जाने की मांग की थी। जिस पर गुरुवार को अधिशासी अधिकारी खुशबू यादव, पशु डॉक्टर एसपी सिंह एवं जे ई शैलेश दत्त आनंद की देखरेख में नगर पंचायत के कर्मचारियों द्वारा आतंक का पर्याय बने साड को किसी तरह पकड़ा गया।

इसके अलावा एक अन्य सांड को पकड़ा गया। इसके बाद दोनों को जरवल विकासखंड के ग्राम पंचायत आहाता गौशाला में भेज दिया गया है। रेस्क्यू टीम में नगर पंचायत कर्मी शिवपाल यादव, रंजीत, अमन, संदीप, दुर्गेश कुमार, पवन कुमार, इरशाद, योगेश श्रीवास्तव, दीपक, संदीप, बालकिशन, अमन, परमानंद आदि कर्मचारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: बहराइच: घर में घुसे चोरों ने उड़ाई लाखों की संपत्ति, गन्ने के खेत में बिखरा मिला बक्सा और अन्य सामान