बहराइच: करंट लगने से मौत के मामले में ठेकेदार समेत चार पर पुलिस ने दर्ज किया केस

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बहराइच, अमृत विचार। कैसरगंज में पांच नवंबर को करंट लगने से एक श्रमिक की मौत हो गई थी। पिता की तहरीर पर पुलिस ने ठेकेदार समेत चार के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सीतापुर जनपद के मानपुर थाना क्षेत्र के बेलवा गांव निवासी पवन कुमार श्रमिक था। उसकी कैसरगंज में पांच नवंबर को करंट लगने से मौत हो गई थी। 

मृतक युवक के पिता मेवालाल ने कैसरगंज कोतवाली में तहरीर देकर केस दर्ज कराया है। उसका कहना है कि पुत्र को रमेश पाल, अवधेश कुमार निवासी शहर के मक्कापुरवा कोतवाली देहात, इरशाद खां और जावेद निवासी पलिया लखीमपुर की लापरवाही है। ठेकेदार की लापरवाही से बिजली के खंभे से करंट लगने से मौत हुई थी। गुरुवार को कोतवाली कैसरगंज पुलिस ने सभी के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें:-Ayodhya Panchkosi Parikrama: आस्था और भक्ति के आगे भूल गए उम्र की थकान, बुजुर्गों ने डंडे के सहारे पूरी की परिक्रमा

संबंधित समाचार