लखनऊ: गुरू तेग बहादुर महाराज के बलिदान दिवस पर सीएम योगी ने उन्हें किया नमन, कही यह बड़ी बात
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सिख धर्म के नौवें गुरू गुरू तेग बहादुर के बलिदान दिवस पर उन्हें नमन किया है। उनकी वीरता को याद करते हुए सीएम योगी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा- महान संत, सिख पंथ के नौवें गुरु, धर्म एवं मानवता के रक्षक, 'हिन्द दी चादर' गुरु श्री तेग बहादुर जी महाराज के बलिदान दिवस पर उन्हें कोटि-कोटि नमन! अधर्म, अन्याय और अत्याचार के विरुद्ध अविराम संघर्ष का प्रतीक, उनका तपस्वी जीवन पूरी मानव सभ्यता के लिए प्रेरणा-पुंज है।
महान संत, सिख पंथ के नौवें गुरु, धर्म एवं मानवता के रक्षक, 'हिन्द दी चादर' गुरु श्री तेग बहादुर जी महाराज के बलिदान दिवस पर उन्हें कोटि-कोटि नमन!
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 24, 2023
अधर्म, अन्याय और अत्याचार के विरुद्ध अविराम संघर्ष का प्रतीक, उनका तपस्वी जीवन पूरी मानव सभ्यता के लिए प्रेरणा-पुंज है। pic.twitter.com/DhBnQqwOjv
यह भी पढ़ें: सीएम योगी आदित्यनाथ का आज अयोध्या दौरा, सपा सरकार में बंद हुई हॉट कुक्ड योजना की करेंगे शुरुआत
