सीएम योगी आदित्यनाथ का आज अयोध्या दौरा, सपा सरकार में बंद हुई हॉट कुक्ड योजना की करेंगे शुरुआत

सीएम योगी आदित्यनाथ का आज अयोध्या दौरा, सपा सरकार में बंद हुई हॉट कुक्ड योजना की करेंगे शुरुआत

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को रामनगरी अयोध्या का दौरा करने वाले हैं। सीएम योगी अयोध्या में करीब तीन घंटे रहेंगे। सीएम यहां सुबह 10:20 पर अयोध्या पुलिस लाइन पहुंचेंगे, जिसके बाद सबसे पहले रामलला का दर्शन करेंगे जिसके बाद सीएम योगी हनुमानगढ़ी जाकर भगवान हनुमान का दर्शन करेंगे।

इसके बाद मुख्यमंत्री जिले में बन रहे भक्तमाल मंदिर का शिलान्यास करेंगे। सीएम योगी इसके बाद 3401 आंगनबाड़ी केंद्रों का दौरा करेंगे। वो यहां हॉट कुक्ड मील योजना की शुरुआत करेंगे। जिसे सपा सरकार ने बंद कर दिया था। इस योजना को सपा सरकार ने 2016 में बंद कर दिया था। सीएम योगी अयोध्या में एक धार्मिक अनुष्ठान कार्यक्रम में भी भाग लेंगे। 

यह भी पढ़ें: बहराइच: घर के सामने खेल रहे बालक को कुत्ते ने नोचकर किया घायल, हालत गंभीर