मुरादाबाद : भातू कॉलोनी में आबकारी टीम का छापा, अवैध शराब के साथ एक व्यक्ति को पकड़ा

मुरादाबाद : भातू कॉलोनी में आबकारी टीम का छापा, अवैध शराब के साथ एक व्यक्ति को पकड़ा

मुरादाबाद, अमृत विचार। आबकारी टीम ने विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत शुक्रवार की सुबह महानगर के एक कॉलोनी में छापेमारी कर अवैध शराब के साथ एक व्यक्ति को पकड़ा।

जिला आबकारी अधिकारी महेंद्र पाल ने बताया कि आबकारी टीम की ओर से  भातू कालोनी (आदर्शनगर कॉलोनी) में छापेमारी की गई। जिसमें एक व्यक्ति के पास 30 लीटर अवैध कच्ची शराब पकड़ी गई।अधिकतर लहन को नष्ट कर दिया गया। 10 भट्टी पर दबिश देकर कार्रवाई की गई। इस दौरान आबकारी निरीक्षक जय प्रकाश सिंह, सीबी सिंह, अजय सिंह, अजय यादव, ओपी मिश्रा सहित अन्य मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : घर में घुसकर दबंगों ने दो भाइयों को जमकर पीटा, बाइक भी तोड़ी