पाकिस्तानी अदालत ने भ्रष्टाचार मामले में Imran Khan से पूछताछ के लिए जांच एजेंसी को और चार दिन दिए

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

इस्लामाबाद। पाकिस्तान की एक अदालत ने अल-कादिर ट्रस्ट भ्रष्टाचार मामले में जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान से पूछताछ के लिए भ्रष्टाचार रोधी संस्था को और चार दिन दिए हैं। मीडिया में शुक्रवार को आई एक खबर में यह जानकारी दी गई। ‘द एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ अखबार की खबर के अनुसार, खान(71) को विभिन्न मामलों में 26 सितंबर से रावलपिंडी की अडियाला जेल में रखा गया है। जवाबदेही अदालत (एनएबी) के न्यायाधीश मोहम्मद बशीर ने बृहस्पतिवार को कड़ी सुरक्षा वाली जेल के अंदर सुनवाई की।

 न्यायाधीश बशीर ने राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) को पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के प्रमुख से जेल के अंदर पूछताछ करने का आदेश दिया और कहा कि उन्हें कहीं और नहीं भेजा जाएगा। खबर के अनुसार, न्यायाधीश ने ब्यूरो की जांच टीम और अभियोजन को सुनवाई की अगली तारीख 27 नवंबर तक जांच पूरी करने का भी निर्देश दिया। अब तक, अदालत ने भ्रष्टाचार रोधी संस्था को अल-कादिर ट्रस्ट भ्रष्टाचार मामले में पूर्व प्रधानमंत्री से पूछताछ करने के लिए 15 दिनों का वक्त दिया है। 

पिछले हफ्ते ब्यूरो को मामले में उनसे पूछताछ करने के लिए चार दिनों का वक्त दिया गया था। खबर के अनुसार, क्रिकेटर से राजनीतिक नेता बने खान सुनवाई के दौरान उपस्थित थे और उनकी तीन बहनें भी कार्यवाही में शामिल हुईं। अल-कादिर ट्रस्ट मामला 19 करोड़ पाउंड (करीब 50 अरब रुपये) की हेराफेरी करने से संबंधित है। यह रकम ब्रिटेन की राष्ट्रीय अपराध एजेंसी ने एक पाकिस्तानी रियल एस्टेट कारोबारी से जब्त करने के बाद पाकिस्तान भेजी थी। 

उस वक्त प्रधानमंत्री के पद रहे खान ने इसे राजकोष में जमा करने के बजाय कारोबारी को उच्चतम न्यायालय द्वारा लगाये गये करीब 45 अरब रुपये के जुर्माने की आंशिक अदायगी में इस्तेमाल करने दिया। कारोबारी ने इसके एवज में कथित तौर पर करीब 57 एकड़ जमीन खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी को पंजाब के झेलम जिले में अल-कादिर विश्वविद्यालय स्थापित करने के लिए तोहफे में दी थी।

ये भी पढ़ें:- आलू उत्पादक आलू के पोषण की निगरानी और भविष्यवाणी के लिए AI का उपयोग कर सकते हैं

संबंधित समाचार