UP Dog attack : सोसाइटी में टहल रही एक महिला चिकित्सक को कुत्ते ने काटा, मामला दर्ज 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

गौतमबुद्ध नगर, अमृत विचार। जिले के नोएडा थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के सेक्टर 46 की एक महिला चिकित्सक ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि उसी की सोसाइटी में रहने वाले एक व्यक्ति के कुत्ते ने उसे काट लिया है। थाना सेक्टर -39 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सेक्टर 46 की सोसाइटी में रहने वाली डॉक्टर अन्विता विनीत ने बीती रात थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 20 नवंबर को वह अपनी सोसाइटी में पैदल जा रही थी, उसी सोसाइटी में रहने वाले ऋषभ चौधरी अपने कुत्ते को लेकर जा रहे थे। 

उन्होंने बताया कि शिकायत के अनुसार चौधरी के कुत्ते ने महिला के ऊपर हमला कर दिया और उसके मुंह पर काट लिया। उन्होंने बताया कि पीड़िता के अनुसार इस घटना में उन्हें गंभीर जख्म हुआ और उसे अस्पताल में भर्ती होना पड़ा। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़िता के अनुसार आरोपी ने अपने कुत्ते के मुंह पर मास्क नहीं लगाया था और नियमों का उल्लंघन किया है। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

ये भी पढ़ें -लखनऊ: व्हाट्सएप पर अत्याधुनिक हथियार, बुलेट्स का लगाया स्टेटस, पूर्व आईपीएस ने डीजीपी से की शिकायत

संबंधित समाचार