राजस्थान चुनाव: शाम पांच बजे तक लगभग 68 प्रतिशत हुआ मतदान
जयपुर। राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को जारी मतदान में शाम पांच बजे तक लगभग 68.24 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि शाम पांच बजे तक लगभग 68.24 प्रतिशत मतदान हुआ। राज्य की 199 विधानसभा सीट पर मतदान सुबह 7 बजे शुरू हुआ, जो शाम छह बजे तक चलेगा।
ये भी पढ़ें - पूर्वी चंपारण: मकान में आग लगने से तीन लोगों की मौत, दो झुलसे
अधिकारी ने बताया कि मतदान के पहले दो घंटों में करीब 10 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया और सुबह 11 बजे तक यहां 25 फीसदी मतदान दर्ज किया गया जबकि अपराह्न एक बजे तक लगभग 40 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले। अपराह्न तीन बजे तक 55.63 प्रतिशत मतदान हुआ।
राज्य की 200 विधानसभा सीट में से 199 सीट पर मतदान हो रहा है। इन 199 सीटों पर 5.25 करोड़ से ज्यादा मतदाता 1,862 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे। करणपुर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस उम्मीदवार की मृत्यु के कारण मतदान स्थगित कर दिया गया है। मतगणना तीन दिसंबर को होगी।
ये भी पढ़ें - जगत सिंह नेगी ने कहा- सरकार प्रभावित परिवारों के पुर्नवास के लिए प्रतिबद्ध
