बरेली: वरिष्ठ सहायक के विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई...सरकारी धन का 28 को देना होगा हिसाब

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने प्रकरण में लखनऊ में बुलाई है महत्वपूर्ण बैठक, एडीएम फाइनेंस और प्रभारी सहायक निर्वाचन अधिकारी को उपस्थित रहने के आदेश

बरेली,अमृत विचार : सरकारी धनराशि को निजी खाते में डालने के मामले में वरिष्ठ सहायक देवेंद्र शर्मा के विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई कई वर्षों से चल रही है। मामले में निलंबित होने के बाद वह बहाल भी हो चुके हैं। वह जिला निर्वाचन कार्यालय शाहजहांपुर में वरिष्ठ सहायक पद पर तैनात हैं। प्रकरण में अभी तक सरकारी धनराशि की स्थिति स्पष्ट नहीं की गई है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने मामले में अनुशासनिक कार्रवाई के संबंध में 28 नवंबर को लखनऊ स्थित कार्यालय में बैठक बुलाई है। उन्होंने प्रकरण के जांच अधिकारी अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संतोष बहादुर सिंह और निर्वाचन कार्यालय के प्रधान सहायक/सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी हैदर हब्बास को बैठक में उपस्थित रहने के आदेश जारी किए हैं।

वहीं, डीएम रविंद्र कुमार ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को पत्र भेजकर बताया कि बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व और प्रधान सहायक को भेजा जा रहा है। वहीं देवेंद्र शर्मा को भी बैठक में उपस्थित रहकर अनुशासनिक कार्रवाई में लगे आरोपों पर सफाई देनी है।

देवेंद्र पर आरोप हैं कि उन्होंने जिला निर्वाचन कार्यालय बरेली में तैनाती के दौरान दो लाख 47 हजार 800 रुपये की मजदूरी व्यवस्था के लिए शासकीय धनराशि अनाधिकृत रूप से अपने निजी खाते में डाली और वर्ष 2017 में ईंधन भुगतान के अवशेष देयकों के भुगतान की 51 हजार 496 रुपये की धनराशि जिला निर्वाचन अधिकारी के अनुमोदन के बावजूद अपने निजी खाते में हस्तांतरित कराई थी।

ये भी पढ़ें - बरेली: चौकी चौराहा के पास डॉक्टर की बेटी से छेड़छाड़, आरोपी कार छोड़कर फरार

संबंधित समाचार