बरेली: चौकी चौराहा के पास डॉक्टर की बेटी से छेड़छाड़, आरोपी कार छोड़कर फरार
विरोध पर भाई को जमकर पीटा, आरोपी मौके से फरार
बरेली, अमृत विचार : कोतवाली क्षेत्र के चौकी चौराहा स्थित बटलर गेट के पास कार निकालने को लेकर डॉक्टर की बेटी-बेटे का दूसरी कार में सवार लड़कों से विवाद हो गया। लड़कों ने बहन-भाई को सड़क पीट दिया। इस दौरान बेटी से छेड़छाड़ भी की गई। भीड़ एकत्र होती देख आरोपी कार छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने कार कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
शनिवार शाम करीब 7 बजे रामपुर गार्डन के एक डॉक्टर की बेटी और बेटा किसी काम से बटलर गेट नंबर दो के पास आए थे। उन्होंने अपनी कार खड़ी कर दी। जब जाना हुआ तो पीछे खड़ी कार में सवार लड़कों से उन्होंने कार हटाने को कहा। आरोप है कि लड़के नशे में थे वह कार नहीं हटा रहे थे। विरोध पर लड़के आग बबूला हो गए और बीच सड़क मारपीट करने लगे।
शोर-शराबा के बाद काफी लोग मदद के लिए पहुंचे, लेकिन तब तक लड़के मारपीट कर कार छोड़कर भाग चुके थे। पुलिस कार को कब्जे में लेकर कोतवाली ले गई। मौके पर बहन-भाई के परिवार व रिश्तेदार भी पहुंच गए। उन्होंने घटना के बारे में कुछ भी बताने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि वह तहरीर देंगे। फिलहाल पुलिस कार के नंबर से उसके मालिक का पता लगाने की कोशिश कर रही हैं।
ये भी पढ़ें - बरेली: तीन महीने कोहरे का सितम... दूसरी ट्रेनों में आरक्षण को मशक्कत
