बरेली: प्रेमी के साथ जेवर लेकर गई बेटी, परिजनों ने तोड़ा रिश्ता
बरेली, अमृत विचार : सुभाषनगर क्षेत्र की एक किशोरी घर में रखे रुपये और जेवर लेकर प्रेम संग फरार हो गई। इसपर पिता ने बेटी से रिश्ता तोड़ लिया। पिता ने मामले में प्रेमी और उसके परिवार के छह सदस्यों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। थाना क्षेत्र निवासी व्यक्ति ने बताया कि उनकी बेटी को सौरभ 21 नवंबर को भगा ले गया।
बेटी घर में रखे 70 हजार रुपये और जेवर ले गई। बताया कि बेटी को भगाने में सौरभ के अलावा उसके भाई पप्पू, मनोज, नितिन, सौरभ की भाभी मंजू, गुंजा और सौरभ के बहनोई किला निवासी विजय का हाथ है। अब बेटी से किसी प्रकार का संबंध नहीं रखना चाहते हैं। वह केवल अपना रुपये और जेवर वापस लेना चाहते हैं।
ये भी पढ़ें - बरेली: ताऊ के घर जा रही किशोरी से छेड़छाड़, आरोपी गिरफ्तार
