बहराइच : बकाया वसूली को गए संविदा कर्मी से मारपीट, नकदी छीनी

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

बहराइच, अमृत विचार। जनपद के रामपुर में रविवार को बकाया बिजली बिल की वसूली के लिए गए संविदा कर्मी की दबंगों ने पिटाई कर दी। आरोप है कि संविदाकर्मी की जेब में रखे 47500 रूपये भी दबंगों ने छीन लिए। जानकारी मिलते ही अन्य बिजली कर्मी पहुंच गए। संविदा कर्मी ने थाने में तहरीर दी है।

खैरीघाट थाना क्षेत्र के रामपुर धोबियाहार बाजार में रविवार को बिजली कर्मियों की ओर बकाया वसूली को लेकर अभियान चलाया गया। गांव में बिजली संविदा कर्मी नीरज शुक्ला टीम के साथ बिजली बिल बकाया की वसूली करते हुए इमरान के घर पहुंचे। बकाया बिजली बिल की मांग की तो इमरान पुत्र अब्बास, जलालदुद्दीन पुत्र यासीन और अब्बास पुत्र यासीन ने संविदा कर्मी की पिटाई शुरू कर दी। शोर सुनकर गांव के लोग दौड़े, इस पर दबंग धमकी देते हुए फरार हो गए। पीड़ित संविदा कर्मी ने घटना की जानकारी अवर अभियंता को दी। अवर अभियंता पंचम लाल अन्य बिजली कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। बिजली कर्मियों में हमले को लेकर नाराजगी है। 

संविदा कर्मी नीरज शुक्ला ने थाने में तीनों को नामजद करते हुए तहरीर दी है। इस मामले में प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि जानकारी मिली है। चौकी इंचार्ज को मौके पर भेजा गया है। तहरीर के आधार पर केस दर्ज किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें -लखनऊ: सात करोड़ रुपए के गबन के मामले में PWD का जेई कानपुर से गिरफ्तार, EOW को मिली बड़ी सफलता

संबंधित समाचार