Kanpur Kushagra Murder: फोरेंसिक रिपोर्ट आने का इंतजार, हत्यारोपियों के खिलाफ चार्जशीट, कुशाग्र की अपहरण के बाद की थी हत्या

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर में सूरत के कपड़ा कारोबारी के पुत्र की अपहरण के बाद की गई थी हत्या।

कानपुर में सूरत के कपड़ा कारोबारी के पुत्र की अपहरण के बाद की गई थी हत्या। फोरेंसिक रिपोर्ट आने का इंतजार है। हत्यारोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल करेगी।

कानपुर, अमृत विचार। रायपुरवा थानाक्षेत्र में सूरत के कपड़ा कारोबारी मनीष कनोडिया के पुत्र कुशाग्र की अपहरण के बाद निर्मम हत्या के मामले में पुलिस फोरेंसिक रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है। संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी की निगरानी में चल रही विवेचना में जल्द हत्यारोपी ट्यूशन टीचर रचिता वत्स, उसके प्रेमी प्रभात शुक्ला व उसका दोस्त शिवा उर्फ आर्यन के खिलाफ चार्जशीट दाखिल करेगी। पुलिस इस हत्याकांड में फूंक-फूंककर कदम रख रही है। 

आचार्य नगर श्री भगवती विला अपार्टमेंट निवासी कुशाग्र कनोडिया का 30 अक्तूबर को फिरौती के लिए अपहरण करने के बाद हत्या कर दी गई थी। प्रकरण में कुशाग्र की पूर्व ट्यूशन टीचर रचिता वत्स, उसके प्रेमी प्रभात शुक्ला और प्रभात के दोस्त शिवा गुप्ता को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। पुलिस सू्त्रों ने बताया कि 18 नवंबर को फिरौती वाले पत्र व उससे संबंधित सामग्री को जांच के लिए लखनऊ की फोरेंसिक लैब भेजा गया है।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि वारदात से जुड़े साक्ष्यों की फोरेंसिक रिपोर्ट आने में वक्त लग सकता है। इसलिए आरोपी रचिता, प्रभात व शिवा के खिलाफ चार्जशीट लगभग तैयार हो चुकी है। जल्द विवेचक अखिलेश सिंह चार्जशीट दाखिल करेंगे। फोरेंसिक रिपोर्ट आने पर पार्ट चार्जशीट दाखिल की जाएगी।

ये भी पढ़ें- Kanpur Murder: रामा यूनिवर्सिटी में एमबीबीएस छात्र की हत्या... रक्तरंजित हालत में पड़ा मिला शव, रूम पार्टनर पुलिस हिरासत में

संबंधित समाचार