UP Crime: पाकिस्तान बॉर्डर से BSF सरसौल के युवक को पकड़ा, पंजाब में करता था काम, परिजन बोले…

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

पाकिस्तान बॉर्डर से बीएसएफ ने कानपुर के सरसौल के युवक को पकड़ा।

पाकिस्तान बॉर्डर से बीएसएफ ने कानपुर के सरसौल के युवक को पकड़ा। पंजाब में काम करता था। तीन साल पहले सेना के कैंप में घुस गया था।

कानपुर, अमृत विचार। महाराजपुर थानाक्षेत्र के सरसौल गांव का एक युवक 21 नवंबर को पाकिस्तान बॉर्डर पर पहुंच गया। सुरक्षा के लिहाज बॉर्डर पर तैनात बीएसएफ के जवान हरकत में आए और तुरंत उसे हिरासत में ले लिया। इसके बाद उसकी तलाशी और उसके बारे में जानकारी कर संबंधित पुलिस को सौंप दिया। वहां की पुलिस ने कानपुर पुलिस से संपर्क कर परिजनों को सूचना दी। परिजन जम्मू के लिए रवाना हो गए।

महाराजपुर थानाप्रभारी अभिषेक शुक्ला ने बताया कि सरसौल निवासी बशीर अहमद का बेटा दानिश अली पहले पंजाब में काम करता था। तीन साल पहले वह सेना के कैंप में घुस गया था। वहां सेना के अधिकारियों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया था।

जेल से छूटने के बाद वह जम्मू कश्मीर पहुंच गया, वहां पाकिस्तान बॉर्डर पर जाते वक्त बीएसएफ के जवानों ने उसे पकड़कर आरएसपुरा पुलिस के हवाले कर दिया। दानिश के परिजन उसे लेने के लिए जम्मू रवाना हो गए। बीएसएफ और पुलिस ने युवक के बारे में पूरी जानकारी करके लिखापढ़ी करते हुए उसे वहां से परिजनों के साथ जाने दिया। 

कैसे निषेद्ध स्थान पहुंचा

पुलिस के अनुसार वह तीन साल पहले भी सेना के कैंप में कैसे घुस गया। जबकि वह देश की सुरक्षा के लिहाज से निषेद्ध स्थान होता है। इसके बाद पाकिस्तान बॉर्डर की सीमा पर पहुंच गया। हालांकि, बीएसएफ ने उसे हिरासत में ले लिया। परिजनों ने पुलिस को बताया कि वह घूमने की नियत से गया होगा।

ये भी पढ़ें- Kanpur Metro का रूट लाइटों से जगमगा उठेगा… नगर निगम ने शुरू किया काम, अभी की ये है स्थिति

 

संबंधित समाचार