मेरठ: छात्र को अगवा कर पीटा और चेहरे पर किया पेशाब, वीडियो हुआ वायरल
मेरठ: मेरठ शहर में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें 7 युवकों ने एक छात्र को पीटने के बाद उसके चेहरे पर पेशाब कर दिया। बताया जाता है कि कुछ दिन पहले इन युवकों ने मिलकर 12वीं में पढ़ने वाले छात्र को बंधक बनाया फिर उसके साथ हैवानियत करते हुए वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।
पुलिस ने मामला संज्ञान में आने के बाद 7 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के साथ ही एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामला थाना मेडिकल क्षेत्र के जागृति विहार एक्सटेंशन का है। वहीं का रहने वाला छात्र अपनी मौसी के यहां मिठाई देने गया था। रास्ते में कुछ युवकों ने उसको बंधक बना लिया और जागृति विहार के सुनसान रास्ते पर ले जाकर घटना को अंजाम दिया।
ये भी पढ़ें - जम्मू- कश्मीर: सेब उत्पादक किसानों ने श्रीनगर में किया विरोध प्रदर्शन
