बरेली: संजय नगर सड़क का काम आज से फिर होगा शुरू
बरेली, अमृत विचार। दिवाली के पहले से रुका संजय नगर रोड का निर्माण कार्य सोमवार से फिर शुरू हो जाएगा। ठेकेदार ने वर्क आर्डर न मिलने से काम रोक दिया था। शनिवार को वर्क आर्डर जारी कर दिया गया। पांच वार्डाें को जोड़ने वाली इस सकड़ का काम 15 महीने से रुका था और अक्टूबर में काम शुरू हुआ था।
संजय नगर की जर्जर और गड्ढेदार सड़क को बनाने के लिए मेयर डाॅ. उमेश गौतम ने 3 अक्टूबर को शिलान्यास किया था। काफी जद्दोजहद के बाद अक्टूबर में सड़क बननी शुरू हुई थी लेकिन कुछ दिनों बाद काम बंद कर दिया गया था।
इससे धूल उड़ने लगी तो लोग परेशान हो गए, जबकि अधिकारियों ने मार्च तक काम पूरा होने की बात कही थी। अमृत विचार ने 21 नवंबर को जब काम बंद होने की खबर प्रकाशित की तो अधिकारियों ने संज्ञान लिया।
ठेकेदार राजीव सक्सेना ने बताया कि शनिवार को उन्हें वर्क आर्डर मिल गया है। रविवार से ही काम शुरू करा देते लेकिन जेसीबी नहीं मिल पाई है। सोमवार से काम शुरू कर तय समय में पूरा कराया जाएगा। निर्माण कार्य के दौरान धूल नहीं उड़े इसके लिए पानी का छिड़काव कराया जाएगा।
ये भी पढ़ें - MP: मोटर साइकिल से शव लेकर जाने का वीडियो वायरल, हटाए गए दो सुरक्षागार्ड
