यूपी में कानून व्यवस्था को लेकर मुख्य सचिव और डीजीपी ने की बैठक, एसपी और थानेदारों को मुख्यालय पर ही रहने के आदेश
अमृत विचार: यूपी में कानून व्यवस्था को लेकर मुख्य सचिव और डीजीपी ने बड़ी बैठक की। इस दौरान सभी जिलों के एसपी और एसएसपी सहित पुलिस कमिश्नर आनलाइन मीटिंग से जुड़े। इस दौरान मुख्य सचिव और डीजीपी ने आदेश जारी करते हुए कहा कि सभी अधिकारी व थानेदार मुख्यालय न छोड़े वह रात्रि में हेडक्वाटर में ही रुके। बैठक में मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र और डीजीप विजय कुमार सहित पुलिस महकमें के सभी बड़े अधिकारी शामिल हुए। इस बैठक में जिला, रेंज, जोन व मण्डल स्तर पर तैनात वरिष्ठ अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े।
मुख्य सचिव ने कल कार्तिक पूर्णिमा पर स्नान आदि मेलों का आयोजन होगा। कानून-व्यवस्था के दृष्टिगत यह समय संवेदनशील है। इसकी हमें सतत सतर्क-सावधान रहे। बैठक के दौरान पुलिस महानिदेशक विजय कुमार ने कहा कि थाना, सर्किल, जिला, रेंज, जोन, मण्डल स्तर पर तैनात वरिष्ठ अधिकारीगण अपने-अपने क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के साथ संवाद स्थापित करते हुए उनके साथ सप्ताह में 02 दिन बैठक करें। पुलिस अधीक्षक जनपद के थानों में की गयी कार्रवाई, शिकायतों, अवेदनों की प्रतिदिन समीक्षा करें।
ये भी पढ़े:- Lucknow Golf Club Executive Election 2023: गोल्फ क्लब की नई कार्यकारिणी का चुनाव संपन्न, 50% पड़े वोट, परिणाम कल
