बरेली: युवती को प्रेमजाल में फंसा कर किया दुष्कर्म
बरेली/सीबीगंज, अमृत विचार। सीबीगंज क्षेत्र में एक युवक ने अपनी जाति बदलकर एक युवती को प्रेम जाल में फंसाया। उसके बाद शादी का झांसा देकर तीन वर्ष तक उसके साथ दुष्कर्म करता रहा। शादी का दबाव बनाने पर युवक ने शादी से इन्कार कर दिया। जिस पर युवती उसके घर पहुंची तो युवक के परिजनों ने मारपीट की। पुलिस ने आरोपी समेत चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
मीरगंज निवासी युवती के भाई और भाभी सीबीगंज क्षेत्र में रहते हैं। युवती भी उन्हीं के पास रहती थी। इसी दौरान में राजीव वाल्मीकि ने खुद को युवती उसे उसी की जाति का बताकर दोस्ती की। आरोप है कि युवक ने उससे शादी करने का झांसा देकर तीन साल तक शारीरिक शोषण करता रहा।
युवती ने जब युवक पर शादी करने का दबाव बनाया तो वह पहले टाल मटोल करता रहा, लेकिन 25 नवंबर को युवती युवक के घर पहुंची और शादी करने के लिए दबाव बनाया। जिस पर उसने शादी करने से साफ इन्कार कर दिया।
युवती के विरोध करने पर उसके साथ युवक के परिजनों ने गाली-गलौज कर उसकी पिटाई की। साथ ही युवती को दोबारा से घर आने पर जान से मारने की धमकी दी। युवती की तहरीर पर पुलिस ने राजीव , संजीव, प्रीति और जगदीश के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
ये भी पढ़ें- बरेली:कानपुर शहर में जल प्रदूषण की रोकथाम के लिए छात्र ने किया शोध
