Theft In Etawah: दो घरों से लाखों की चोरी… छत के रास्ते घुसे चोरों ने वारदात को दिया अंजाम, जांच में जुटी पुलिस

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

इटावा में दो घरों से लाखों की चोरी।

इटावा में छत के रास्ते घुसे चोरों ने दो घरों से लाखों का माल पार कर दिया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी।

इटावा, अमृत विचार। लवेदी थाना क्षेत्र के ग्राम असदपुर में दो घरों में चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर छत के रास्ते मकानों में घुसे और उसी रास्ते से बाहर निकल गए। एक घर से तकरीबन 25 हजार नकद सहित पौने दो लाख की संपत्ति चुरा ले गए। दूसरे बंद पड़े घर से क्या चोरी हुआ इसकी अभी कोई जानकारी नहीं हो सकी । सूचना पर लवेदी थाना पुलिस मौके पर जांच पड़ताल करने पहुंची।

ग्राम असदपुर निवासी संतोष पुत्र हीरालाल दोहरे के यहां रविवार की रात्रि चोरों ने छत के रास्ते  घुसकर कमरों के ताले तोड़ दिए। उसमें रखें संदूक के ताले तोड़कर 25 हजार नगद और डेढ़ लाख के सोने चांदी के जेवरात चोरी कर ले गए। संतोष कानपुर में रहकर प्राइवेट मजदूरी का काम करता है। उसकी पत्नी व मां बच्चों दो छोटी बच्चियों के साथ  गांव में ही रहती हैं। संतोष ने अपने घर के पास ही प्लाट पर नया आवास बनवाया है।

आवास बनकर तैयार हो गया है। उसकी पत्नी मां व बच्चे नए बने आवास में लेटने चली गई थी। समान अभी पुराने ही घर में रखा हुआ था, वह शिफ्ट नहीं किया गया था। उसको शिफ्ट करने की तैयारी में थे। 25 हजार रुपये सबमर्सिबल पंप  लगवाने के लिए रखे हुए थे। सुबह जब संतोष की पत्नी व मां जागकर पुराने वाले घर में पहुंची तो चोरी की वारदात होने की जानकारी हुई।

इसके अलावा संतोष के बगल में ही बने राममिलन के मकान में भी चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। राममिलन परिवार सहित दिल्ली में रहकर प्राइवेट नौकरी मेहनत मजदूरी करते हैं। उनके भाई व उनकी मां गांव में ही  दूसरे मकान में रहते हैं। संतोष के यहां चोरी की वारदात की जानकारी होने पर जब राममिलन की मां चाबी लेकर अपने मकान को भी खोला।

तब उन्हें भी उनके यहां चोरी होने की वारदात की जानकारी हुई राममिलन के यहां से चोर कितने की का माल  चुरा ले गए, इसकी अभी स्पष्ट जानकारी नहीं मिल सकी है। परिवार वालों ने राममिलन को सूचना दे दी है। सूचना मिलने पर लवेदी थाना प्रभारी  इंस्पेक्टर गणेश शंकर दुबे मय फोर्स व  डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंचे। घटनास्थल का निरीक्षण किया। थाना प्रभारी लवेदी इंस्पेक्टर गणेश शंकर दुबे ने बताया प्रार्थना पत्र मिला है। मामले की छानबीन की जा रही है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें- Kanpur News: रात के अंधेरे में हो रही थी सड़क खोदाई, महापौर प्रमिला पांडेय ने छापा मारकर रुकवाया काम

 

संबंधित समाचार