संभल : खड़ी बाइक को ट्रैक्टर-ट्राली ने मारी टक्कर, युवक की मौत
कुढ़फतेहगढ़ थाना क्षेत्र के गांव मैथरा के पास की घटना, राजघाट नरौरा से गंगा स्नान करके लौट रहे थे ट्रैक्टर-ट्राली में शामिल लोग
संभल/चन्दौसी, अमृत विचार। कुढ़फतेहगढ़ थाना क्षेत्र के गांव मैथरा के पास सड़क किनारे बाइक पर खड़े किसान युवक को पीछे से ट्रैक्टर-ट्राली ने टक्कर मार दी। हादसे में युवक की मौत हो गई। घटना के बाद चालक ट्रैक्टर-ट्राली लेकर फरार हो गया।
थाना क्षेत्र के गांव राजथल निवासी ओमप्रकाश उर्फ प्रधान (23) सोमवार की शाम खेत पर जा रहा था। गांव के नजदीक सड़क किनारे खेत के पास बाइक रोक कर वह खेतों की ओर देखने लगा। तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्राली ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। इस दौरान ट्रैक्टर का पहिया ओमप्रकाश के ऊपर से गुजर गया। इसके बाद चालक ट्रैक्टर-ट्राली लेकर फरार हो गया।
शाम करीब साढ़े पांच बजे उधर से गुजर रहे ग्रामीण ने ओमप्रकाश को घायल हालत में पड़े देख परिजनों को सूचना दी। जानकारी पर पहुंचे परिजन घायल को सीएचसी ले गए। चिकित्सक ने युवक को देखते ही मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर मृतक की मां प्रेमवती व परिवार की अन्य महिलाएं सीएचसी पहुंच गई और बिलखने लगीं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ग्रामीणों ने बताया कि ट्रैक्टर-ट्राली पर सवार लोग राजघाट नरौरा से गंगा स्नान करके लौट रहे थे। ट्रैक्टर-ट्राली गांव मैथरा की बताई जा रही है।
ये भी पढ़ें:- संभल: जंगल में मिला युवक का शव, सनसनी...सीओ ने किया मौका मुआयना
