प्रतापगढ़: बाइक की टक्कर से चाचा की मौत, भतीजे समेत चार घायल

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लालगंज/प्रतापगढ़, अमृत विचार। बाइक की टक्कर से साइकिल सवार युवक की मौत हो गई। जबकि चार लोग घायल हो गए। लालगंज कोतवाली के धधुआ गजान निवासी शिवदास कोरी (43) पुत्र संतू कोरी अपने भतीजे सुनील कोरी (25) पुत्र ऊदल कोरी के साथ साइकिल से वर्मा नगर से घर लौट रहे थे। 

इधर बाइक से अझारा निवासी  मनीष कनौजिया (22) पुत्र मोहन कनौजिया बाइक से मोहित (18) पुत्र राधेश्याम निवासी कालूराम का पुरवा और राज (24) पुत्र इंद्राज के साथ शादी का कार्ड बांटने वर्मा नगर की ओर जा रहे थे। रास्ते में तुर्किनिया के पास देर शाम करीब आठ बजे बाइक की साइकिल से टक्कर हो गई। जिससे सभी पांच लोग घायल गए। 

घायलों को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर भेजा गया। यहां परीक्षण के बाद चिकित्सक ने शिवदास कोरी को मृत घोषित कर दिया। जबकि घायलों को राजा प्रताप बहादुर अस्पताल रेफर कर दिया। लालगंज कोतवाल अवन कुमार दीक्षित ने बताया कि हादसे में एक युवक की मौत हुई है,चार घायल है।तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़े:- एलयू के आचार्य नरेन्द्र देव हॉस्टल पहुंचे नेपाली सांसद, 59 नंबर कमरा देखकर हुए भावुक

संबंधित समाचार