बरेली: अवैध तरीके से गन्ना खरीदने के मामले में ओसवाल मिल प्रबंधकों पर रिपोर्ट दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

मिल प्रबंधक ने साजिश कर छवि धूमिल करने और हमले का लगाया आरोप

बरेली/नवाबगंज, अमृत विचार। हाफिजगंज क्षेत्र के गांव औरंगाबाद स्थित ओसवाल शुगर मिल में रविवार को हुए बवाल मामले में समिति सचिव ने मिल प्रबंधक वीएन मिश्रा, प्रबंधकों समेत बहेड़ी के किसान ओमेन्द्र सिंह के खिलाफ पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। वहीं मिल प्रबंधक ने कुछ लोगों पर साजिश के तहत मिल की छवि धूमिल करने के साथ ही प्रशासनिक अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया है।

गन्ना समिति सचिव मेघा चतुर्वेदी ने बताया कि रविवार शाम करीब 6.30 बजे किसानों ने सूचना दी कि चीनी मिल के प्रबंधक दूसरे क्षेत्र के गन्ने की नकद खरीद करवा रहे हैं। शिकायत पर एसडीएम नवाबगंज नहने राम, सीओ चमन सिंह चावड़ा व ज्येष्ठ गन्ना निरीक्षक के साथ वह मिल पहुंचे। जहां बहेड़ी क्षेत्र के गांव उदरा निवासी ओमेन्द्र ने गेट एंट्री टोकन 5024 दिखाया। जिसकी पर्ची 18 नवंबर को जारी की गई थी। जिसका तौल 20 नवंबर को थी, लेकिन आरक्षित क्षेत्र से बाहर का गन्ना अनाधिकृत रूप से चीनी मिल अपने कोड से हायल पर्ची के सापेक्ष जारी करते हुए खरीद रही थी। 

102/209 कोड की पर्ची समिति द्वारा 18 क्विंटल की जारी की गई थी, जबकि चीनी मिल ने 63 क्विंटल का टोकन जारी किया। चीनी मिल द्वारा गन्ना विनियमन नियम 1959 व 1954 का उल्लंघन किया गया है। हाफिजगंज पुलिस ने समिति सचिव मेघा चतुर्वेदी की तहरीर पर प्रबंधक अध्याषी वीएन मिश्रा के साथ ही प्रबंधकों और ओमेन्द्र सिंह के खिलाफ यूपी गन्ना पूर्ति खरीद विनियमन अधिनियम 1995 के तहत रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

मिल प्रबंधक वीएन मिश्रा ने बताया कि उन्होंने तीन साल पहले कुछ गन्ना माफिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। इस पिराई सत्र के दौरान कुछ गन्ना माफिया दोबारा अवैध रूप से गन्ना खरीद कर मिल पर बेचने की फिराक में थे। पिराई सत्र के शुरू होने के बाद से किसानों द्वारा लाया जा रहा ओवरवेट गन्ना भी तौला जा रहा था। इसी का फायदा उठाते हुए उन्होंने साजिश के तहत ट्राली मिल यार्ड में पहुंचा कर हंगामा करने के साथ ही उन पर प्राण घातक हमला कर दिया। घटना के दौरान मौजूद प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी के चलते वह बच गए। अब पर्ची पर अंकित भार से अधिक गन्ने की तौल को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है।

पुलिस ने जीएम को भीड़ से बचाया था
रविवार को विधायक डॉ. एमपी आर्या, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि आसुतोष गंगवार, भाजपा नेता लेखराज गंगवार समेत क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंच गए थे। मौके पर नवाबगंज एसडीएम ने मिल के जीएम वीएन मिश्रा को बुलाया। जीएम को आता देख आक्रोशित किसानों ने उन्हें घेर लिया। सुरक्षाकर्मियों ने जब भीड़ से बचने का प्रयास किया तब तक गुस्साए किसानों ने जीएम को मिल परिसर में ही दौड़ाकर पीट दिया था। पुलिस ने जीएम को भीड़ से बचाया था। विधायक ने आक्रोशित किसानों को बाहर से गन्ना ला रहे बिचौलियों व मिल प्रबंधन पर कार्रवाई का आश्वासन दिया था। एसडीएम के निर्देश पर पुलिस ने बाहर से आए गन्ना के ट्रॉलों को कब्जे में लेकर थाने पर खड़ा कर दिया था।

ये भी पढ़ें- 

संबंधित समाचार