बरेली: रणवीर लुक में शेरवानी को दूल्हे कर रहे पसंद
दूल्हे तैयार करने में शास्त्री मार्केट में भी माला, पगड़ी थोक रेट में उपलब्ध
बरेली, अमृत विचार। शादी का सीजन शुरू होते ही बाजारों में कपड़ों की खरीददारी बढ़ गई है। दूल्हे फिल्मी सितारों की तरह शेरवानी की मांग कर रहे हैं। इसमें सबसे अधिक मांग अभिनेता रणवीर सिंह जैसी शेरवानी की है। वहीं दुल्हनों के लहंगों की भी मांग बढ़ी है। अब लोगों को शेरवानी और लहंगे किराये पर भी मिल रहे हैं। इसके अलावा अब अन्य महंगे कपड़े भी किराये पर मिल जा रहे हैं।
शहर में शास्त्री मार्केट, कुतुबखाना, कटरा बाजार में बच्चों के पार्टी वियर कपड़े, पगड़ी, शेरवानी, लहंगा, दुल्हन के लिए आर्टिफिशियल ज्वेलरी, शेरवानी का सेट किराये पर मिल रहा है। दूल्हा और दुल्हन के परिवार के लोग गाउन, क्रॉप टॉप, लाचा, कुर्ता, पैजामा, सूट भी किराए पर बुक करा रहे हैं। किराये पर शेरवानी, लहंगा, परिवार के लिए कपड़े लेने के लिए आधार कार्ड की फोटो कॉपी देनी पड़ती है। प्रति कपड़े के लिए दो हजार रुपये की सिक्योरिटी भी जमा करनी होती है, जोकि कपड़े वापस करते समय मिल जाती है।
शेरवानी के लिए देने होंगे एक हजार रुपये
कटरा बाजार के दुकानदार अमित कुमार ने बताया कि शेरवानी एक हजार से दस हजार रुपये में किराये पर उपलब्ध है। वहीं दुल्हन के लहंगे दो हजार से 15 हजार रुपये में मिलते हैं। दुल्हन की ज्वैलरी पांच सौ से पांच हजार रुपये तक है। परिवार के कपड़े एक हजार रुपये से पांच हजार रुपये तक दिए जा रहे हैं। पगड़ी भी प्रति 150 रुपये में किराये पर मिलती है।
ये भी पढ़ें- बरेली: गांवों में जल्द बिछेगा सीसीटीवी कैमरों का जाल
