मुरादाबाद : चीन में फैले एवियन इन्फ्लूएंजा को लेकर जिला अस्पताल सर्तक
प्रमुख अधीक्षक डॉ. संगीता गुप्ता
मुरादाबाद,अमृत विचार। चीन के उत्तरी क्षेत्र में तेजी से फैल रहे एवियन इन्फ्लूएंजा एच-1 एच 2 को लेकर केंद्र सरकार की ओर से अलर्ट जारी होने के बाद जनपद का स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। पंडित दीन दयाल उपाध्याय जिला अस्पताल में दवा की उपलब्धता पर ध्यान दिया जा रहा है। खासकर एंटीबायोटिक दवा। इसके साथ ही चिकित्सकों की उपस्थिती पर देखी जा रही है।
चीन में फैली इस खतरनाक बीमारी को लेकर 24 नवंबर को अपर निदेशक डॉ. दिनेश कुमार के देखरेख में ऑक्सीसन प्लांट की मॉकड्रिल कर उनकी गुणवत्ता और क्रियाशीलता परखी जा चुकी है। जिसमें 97 फीसदी शुद्धता पाई गई थी। एक दिन में कुछ घंटो के अंतराल में तीन बार मॉकड्रिल कराई गई थी।
इस संबंध में प्रमुख अधीक्षक डॉ. सगीता गुप्ता ने बताया कि एवियन इन्फ्लूएंजा वाले मरीजों में सर्दी, खांसी, जुकाम, निमोनिया, और सांस फूलने की समस्या होती है। ऐसी संभावना है कि यह रोग दो साल के बच्चों से लेकर 21 साल के युवाओं को प्रभावित कर सकता है। अस्पताल में इसके संबंधित दवा उपलब्ध है।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : मोबाइल की लत से बढ़ी टेक्स्ट नेक सिंड्रोम की समस्या, ऐसे करें बचाव
