पंजाब: फिरोजपुर में दो किलोग्राम हेरोइन सहित ड्रोन बरामद

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

जालंधर। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने ड्रोन के जरिये नशीले पदार्थों की तस्करी करने की कोशिश को नाकाम करते हुये फिरोज़पुर जिले के राणा पंज गराई गांव से दो किलोग्राम हेरोइन और एक पाकिस्तानी ड्रोन बरामद किया है। बीएसएफ के प्रवक्ता ने मंगलवार को बताया कि सुबह एक ड्रोन की आहट होने पर बलों द्वारा गांव राणा पंज गराई के बाहरी इलाके में एक तलाशी अभियान शुरू किया गया था।

उन्होंने बताया कि तलाशी अभियान के दौरान एक खेत से दो किलो हेरोइन का एक पैकेट और एक क्वाडकॉप्टर (मॉडल - डीजेआई मैट्रिस 300 आरटीके, मेड इन चाइना) ड्रोन बरामद किया गया।

ये भी पढ़ें - हिमाचल में कार पलटने से एक की मौत और सात घायल

संबंधित समाचार