बहराइच: बिना जांच के ही लगा दिए कई इंजेक्शन, मरीज की मौत, नाराज ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
मुर्तिहा/बहराइच, अमृत विचार। जिले के नौबना खालेपुरवा गांव निवासी एक युवक की झोलाछाप के इलाज से मौत हो गई। आरोप है कि बिना जांच के ही कई इंजेक्शन लगा दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। नाराज ग्रामीणों ने प्रदर्शन करते हुए सीएमओ को शिकायती पत्र भेजा है।
कोतवाली मुर्तिहा अंतर्गत ग्राम पंचायत नौबना के मजरा खालेपुरवा निवासी राम किशुन (22) की सोमवार को तबियत बिगड़ी। इस पर राम किशुन के पिता कीढ़ी निषाद उसे नजदीक के मधवापुर गांव के परसीपुरवा में स्थित प्राइवेट अस्पताल ले गए। यहां पर झोलाछाप ने इलाज शुरू किया।
साथ ही हालत गंभीर होने की बात बताकर युवक को भर्ती कर इलाज शुरू किया। आरोप है कि बिना जांच के कई इंजेक्शन लगा दिया। इसी दौरान युवक की मौत हो गई। जिस पर सूचना गांव पहुंची। गांव के लोग एकत्रित हुए। सभी ने झोलाछाप के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया।
साथ ही बिना लाइसेंस के चल रही क्लीनिक की जांच कर कार्यवाई की मांग की। इस मामले में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एसके सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि अभी शिकायती पत्र उनके तक नहीं आया है। शिकायती पत्र मिलने पर जांच के बाद कार्यवाई की जायेगी।
ये भी पढ़ें -अयोध्या: घने कोहरे में आमने-सामने बस से भिड़ा ट्रक, तीन महिलाएं घायल